मणिपुर के बिस्णुपुर जिले के उपायुक्त कृष्ण कुमार द्वारा दिए गए हालिया आदेश में सभी सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को 31 अगस्त तक कोविड की वैक्सीन लगाने को कहा गया था. आदेश के अनुसार ऐसा नहीं करने पर सरकारी कर्माचारियों और शिक्षकों को वेतन नहीं देने और वेतन रोकने की बात कही गई थी. गुरुवार को इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी गई.


बिस्णुपुर के डिप्टी कमिश्नर ने राज्य सरकार और तामेंगलोंग जिला प्राधिकरण द्वारा दो अन्य इसी तरह के आदेश दिया, जिसने टीकाकरण को अनिवार्य शर्त बनाकर आगे बढ़ाया गया. अब मणिपुर हाईकोर्ट ने डिप्टी कमीश्नर के इन दोनों आदेशों पर रोक लगा दी है.


हालांकि, कुमार ने बताया कि उन्होंने यह आदेश पहले ही वापस ले लिया है. इस आदेश के खिलाफ वकील ऑस्बर्ट खलिंग ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी और इन दोनों आदेशों को चुनौती दी थी. याचिकाकर्ता वकील खलिंग ने कहा कि कोर्ट अवमानना की याचिका के साथ आगे बढ़े क्योंकि आदेश वापसी के संबंध में कोई भी अधिसूचना नहीं है.


कृष्ण कुमार ने इस पर कहा कि मैने यह आदेश वापस ले लिया है. इस आदेश के आइडिया जिला सरकार ने दिया था. दरअसरल सरकारी कर्मचारी हर दिन कई लोगों से मिलते है ऐसे में वह कोरोना फैलाने में सुपर स्प्रेडर बन सकते थे. उन्होंने कहा बिस्णुपुर जिले में कुल आबादी के 70 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो गया है. उनका लक्ष्य सितंबर के आखिरी तक 85 प्रतिशत तक पहुंचाने का है.


कोविन पर उपलब्ध वैक्सीन डेटा के अनुसार जिले में 1,48,367 लोगों को वैक्सीन 25 अगस्त तक लगाई जा चुकी है. जिसमें 1,23,900 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 24,467 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी गई है.


कुमार ने बताया कोविड-19 महामारी को देखते हुए और 2022 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर मानव जीवन को बचाने के लिए और उनके भलाई के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य किया था.   


 इस आदेश में कहा गया था कि निर्देश का पालन नहीं करने पर अंसबद्ध अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन सितंबर यानी अगले महीने तक, जब तक कर्माचरी टीकाकरण न करा लें रोक दिया जा सकता है.


कुमार ने यह भी बताया कि मैने यह आदेश इसलिए दिया क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मैं नहीं चाहता कि कोई भी सरकारी कर्मचारी टीकाकरण न कराने का बहाना कर चुनाव की ड्यूटी से दूर रहे.


हाईकोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि सार्वजानिक लाभ के लिए टीकाकरण बढ़ाने की इच्छा रखना ठीक नहीं है. अदालत ने कहा सरकार का कार्य भ्रांतियां दूर कर टीकाकरण को बढ़ावा देना है और कोई भी राज्य नागरिकों पर अपनी शर्ते लागू कर उन्हें अपने इस्तेमाल के लिए मजबूर नहीं कर सकता है. 


यह भी पढ़ें:


छोटे बिजनेस करने वालों को फेसबुक का तोहफा, जानें कैसे मिल सकता है 50 लाख रुपये तक का लोन


Taliban on Kashmir: तालिबान का कश्मीर को लेकर पहला रिएक्शन, जानिए क्या बात कही है