नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के महज सात दिन बाकी रह गए हैं. लेकिन इससे पहले एक बार फिर ‘पाकिस्तान’ का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है. अमित शाह ने आरोप लगाया है कि मणिशंकर अय़्यर ने जिन्ना की तारीफ की है. इसको लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला भी बोला है. शाह ने कहा है कि कांग्रेस चुनाव को पाकिस्तान से जोड़ती है. मणिशंकर अय़्यर फिलहाल कांग्रेस से निलंबित हैं.

अमित शाह ने क्या कहा है?

अमित शाह ने कहा है, ‘’कांग्रेस और पाकिस्तान की गजब की टेलीपैथी है. कल पाकिस्तानी सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिसकी कांग्रेस जयंती मनाती है. आज मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की तारीफ की है. गुजरात हो या कर्नाटक चुनाव, मैं ये समझ नहीं पाता हूं कि कांग्रेस चुनाव से पाकिस्तान को क्यों जोड़ती है?’’

मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना को कहा कायद-ए-आजम- अमित शाह

अमित शाह का आरोप है कि मणिशंकर अय़्यर ने जिन्ना की तारीफ की है और जिन्ना को कायद-ए-आजम कहा है. बता दें कि कायद-ए-आजम उर्दू का शब्द है. जिसका मतलब महान व्यक्ति होता है.

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ कहा था. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. इससे पहले साल 2014 में मणिशंकर ने पीएम मोदी को ‘चायवाला’ कहा था.

जिन्ना को लेकर क्या विवाद है?

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगी है. साल 1938 में जिन्ना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आए थे. तब छात्रसंघ ने उन्हें यूनिवर्सिटी का आजीवन सदस्य बनाया था. तभी से जिन्ना की तस्वीर यूनिवर्सिटी में लगी हुई है. हिंदूवादी संगठन और बीजेपी के नेताओं ने जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग की है. लेकिन यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ तस्वीर हटाने को तैयार नहीं हैं. जिन्ना हमारे देश का बंटवारा कर पाकिस्तान बनाने के लिए जिम्मेदार थे.

साल 1938 में तस्वीर लगी थी तो बंटवारे के बाद हटाई क्यों नहीं?- बीजेपी सांसद

इस मामले में अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा है कि यूनिवर्सिटी से तस्वीर तो हटकर ही रहेगी. उन्होंने कहा कि साल 1938 में तस्वीर लगी थी तो उसके बाद जिन्ना ने बंटवारा करवाया तब साल 1947 में तस्वीर क्यों नहीं हटाई गई?

जिन्ना के समर्थक पाकिस्तान जाएं- हिंदू छात्र नेता

वहीं, आज हिंदू छात्र नेताओं ने एक कॉलेज के शौचालय में जिन्ना की फ़ोटो लगा दी. हिंदू छात्र नेताओं ने कहा है कि जिन्ना का स्थान शौचालय है. वहीं एक हिंदू छात्र ने कहा कि जिन्ना के समर्थक पाकिस्तान जाएं, वर्ना उन्हें कब्रिस्तान भेज देंगे. बता दें कि प्रदर्शनकारी हिन्दू छात्र नेताओं ने आज यूनिवर्सिटी से कुछ दूर जिन्ना का पुतला भी फूंका और कहा कि ‘जिन्ना समर्थक पाकिस्तान जाओ.’

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक: येदियुरप्पा की धमकी- ‘जो वोट देने ना आए, उसके हाथ पैर बांधकर BJP के पक्ष में वोट दिलाओ’

AMU विवाद: BJP सासंद ने कहा- फोटो हटकर रहेगी, हिंदू छात्र नेताओं ने शौचालय में लगाई जिन्ना की फोटो

दिल्ली में सेंट स्टीफंस कॉलेज के चर्च के गेट पर लिखा- ‘मंदिर यहीं बनेगा’