सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद मेनका गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गैस के दाम पर भी केंद्र सरकार रहम करे.


मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंची और दौरे के पहले दिन इसौली विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'हम बहुत खुश हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हुई हैं. भगवान करें कि बाकी सारी चीजें, जिनके दाम बहुत बढ़ गए थे जैसे कि गैस उन पर भी केंद्र सरकार सोचकर हम लोगों के ऊपर रहम करें.'


बता दें, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की. जिसके बाद अलग-अलग राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी जनता को राहत देने के लिए वैल्यू एडेड टैक्स यानी वैट में कमी की.


 जहां-जहां मैं जाऊंगी सदस्य बनाती जाऊंगी- मेनका गांधी


इसौली विधानसभा के देहली बाजार स्थित कस्बे में मेनका गांधी पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिश होगी कि हम इसौली जीतें. जहां-जहां मैं जाऊंगी सदस्य बनाती जाऊंगी. 100 दिन में 100 कार्यक्रम होंगे लेकिन इसके कोई मायने नहीं, अगर हम लोग कमर कस के मन न बना लें कि हमें चुनाव जीतना है.'


मेनका गांधी ने कहा ये


गांधी ने कहा कि 'हमारे पास पहले भी लाखों सदस्य थे, लेकिन जिला पंचायत में एक भी सीट नहीं आई, अगर केवल हमारे बीजेपी के पदाधिकारी वोट दे देते तब भी हम जीत जाते. बूथ अध्यक्ष, उनके परिवार, उनके रिश्तेदार वहीं अगर वोट देते तो हम लोग जीत जाते.'


यह भी पढ़ें.


Ahmednagar District Hospital Fire: अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, अबतक 10 लोगों की मौत


Delhi Air Pollution: बदतर हो चुकी दिल्ली की एयर क्वालिटी से जुड़ी आई है ये राहत की खबर