नई दिल्ली: राष्ट्रपित महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है. आज के दिन को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को याद करते हुए ट्वीट किया कि, "मैं राष्‍ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं."





वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गांधी को याद करते हुए कहा उनके जीवन, उनकी सोच और संघर्ष से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. उनके विचारों को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर भारत बनाने की कोशिश लगातार जारी है.






वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी महाम्ता गांधी को याद करते हुए ट्वीट किया और कहा कि गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया. अमित शाह ने आगे लिखा कि स्वेदेशी के उपयोग को बढ़ाने के लिए पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर के साथ चल रहा है.




आपको बता दें, महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए निडर होकर लड़े है. जिस तरह उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उनके विचार आज भी लोगों का मार्गदर्शन करते है.


यह भी पढ़ें.