Maharashtra Political Crisis: महाराष्‍ट्र की एमवीए (MVA) सरकार में घमासान मचा हुआ है. बागी श‍िवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के पास विधायकों का समर्थन बढ़ता ही जा रहा है. शिंदे गुवाहाटी (Guwahati) के रेडिसन ब्लू होटल में अपने समर्थक शिवसेना विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं. इसके अलावा मुंबई में भी उनके समर्थन में कुछ विधायक हैं. वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि चार विधायक और शिंदे के गुट से जुड़ गए हैं.


इन चार विधायकों में एक निर्दलीय विधायक भी है. इनमें से एक तो रविन्द्र फाटक हैं जिन्हें शिवसेना ने एकनाथ शिंदे से बात करने के लिए भेजा था. बातचीत करने गए रविन्द्र फाटक भी अब शिंदे गुट से जुड़ गए हैं. वहीं अन्य तीन विधायकों के नाम दादा भूसे, संजय राठोड़ और गीता जैन हैं. गीता जैन मीरा भायंदर से निर्दलीय विधायक हैं. ये सभी लोग आज गुवाहाटी पहुंच सकते हैं. 


राज्यपाल को भेजेंगे हस्ताक्षर वाली चिट्ठी


बता दें कि, एकनाथ शिंदे की तरफ से कल तक विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को भेजा जा सकता है. शिंदे का दावा उनके पास 42 शिवसेना विधायकों की संख्या है. आज और भी विधायक आने वाले हैं. इस वजह से उनके हस्ताक्षर के लिए आज पत्र भेजने का काम नहीं हो पाया. जो विधायक आज या कल तक आएंगे उनके हस्ताक्षर के बाद पत्र राज्यपाल को भेजा जाएगा. 


शिंदे के पास 42 विधायक, उद्धव की बैठक में पहुंचे 13


इससे पहले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एक वीडियो भी जारी किया था. शिंदे ने 49 विधायकों का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें 42 शिवसेना (Shiv Sena) के और 7 निर्दलीय विधायक मौजूद थे. वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी आज विधायकों के साथ बैठक की. हालांकि इस बैठक में मात्र 13 विधायक ही पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra Political Crisis: MVA को लेकर संजय राउत के बयान के बाद एकनाथ शिंदे गुट की शर्त, 'उद्धव ठाकरे इस्तीफा दें और...'


Maharashtra: शिवसेना में बगावत पहली बार नहीं, बाला साहब ठाकरे के समय भी तीन बार हो चुकी हैं टूट की कोशिशें