1. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने दोहराया है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. उन्होंने कहा कि अगली सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे. सूबे में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार बनाने के लिए चर्चा कर रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की दिल्ली में मुलाकात होगी. यह बैठक कल होने वाली थी.https://bit.ly/32RqmIU



2. केंद्र सरकार ने देश के 21 राज्यों की राजधानी में पीने के पानी की गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग जारी की है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ने 21 शहरों की इस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. इसका मतलब है कि देश में पीने लायक सबसे शुद्ध पानी मुंबई में हैं. वहीं लिस्ट में सबसे आखिरी नाम देश की राजधानी दिल्ली का है. लिस्ट जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एबीपी न्यूज़ का भी जिक्र किया.https://bit.ly/32TJJkF

3. अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम जनता में पूरी तरह शांति सद्भाव बना रहा लेकिन ट्रस्ट गठन को लेकर साधु संतों में आपसी मतभेद और मनभेद गहराता चला जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने 90 दिनों के भीतर ट्रस्ट के गठन करने का केंद्र सरकार को आदेश दिया है. इसी ट्रस्ट को लेकर संतों में विवाद शुरू होता दिख रहा है. इस बीच अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत सर्वेश्वर दास ने परमहंस दास को छावनी से बहिष्कृत कर दिया है. https://bit.ly/33Rll4o

4. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अंसल बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से लखनऊ की सीई बीनू सिंह को मना कर रही हैं. ऑडियो में स्वाति सिंह सीओ सिर्फ मना ही नहीं कर रही है बल्कि बात करने का अंदाज धमकाने का है. यह मामला जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पहुंचा तो उन्होंने स्वाति सिंह को फटकार लगाई. https://bit.ly/358UZv8

5. झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में बगावत हो गई है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिन मांगे पार्टी ने विधायक बनाया, बहुत कुछ बनाया. आज ऐसी परिस्थिति आई मानो मैं टिकट के लिए कटोरा लेकर खड़ा हूं. बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. https://bit.ly/2rSr5wV

नौसेना का विमान मिग 29 पक्षियों के झुंड से टकराया, पायलट की बची जान https://bit.ly/359nXeo

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.