कोलकाताः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बाबुल सुप्रीयो ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया है. बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने असदुद्दीन ओवैसी की तुलना जाकिर नाईक से की है. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं. अगर वह जरूरत से ज्यादा बोलते हैं तो हमारे देश में कानून और व्यवस्था है.''


बाबुल सुप्रियो का यह बयान तब आया है जब शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मस्जिद वापस चाहिए. उन्होंने कहा था, ''मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए.'' उनका इशारा सुप्रीम कोर्ट की ओर से आयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के आदेश को लेकर था.


ओवैसी के बयान के बाद सियासत गर्म है. हैदराबाद-तेलंगाना में बीजेपी के एकमात्र विधायक राजा सिंह की मांग है कि असद्दुदीन ओवैसी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दायर हो. राजा सिंह ने ओवैसी पर राम मंदिर के खिलाफ भड़काऊ भाषण और ट्वीट को लेकर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है.


इससे पहले विवादित स्थल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए फैसले के बाद ओवैसी ने कहा था, ''मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन, खैरात की जरूरत नहीं है.'' इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं.


जाकिर नाइक को लेकर क्या विवाद है?


बता दें कि जाकिर नाइक ने साल 2016 में भारत से फरार होने के बाद मलेशिया में शरण ली थी और वहां उसे स्थायी निवासी का दर्जा मिला. भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण के लिए लंबे समय से प्रयासरत है. भारत में उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और भड़काऊ बयान देने को लेकर कई केस दर्ज हैं.


भारतीय एजेंसियों ने साल 2016 में नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर छापेमारी के बाद उसपर प्रतिबंध लगा दिया था. इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप है.


इस कारण से एक बार फिर अयोध्या में है बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर है नजर


Ayodhya: Ram Mandir से पहले संतों में टकराव, जानिए- पूरा मामला