Corona New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी हलचल है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शाम साढ़े पांच बजे बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना पर जो टास्फ फोर्स बनाई है उसने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने की सलाह दी है. महाराष्ट्र सरकार ये भी चाहती है कि दक्षिण अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगे. इस बैठक में डिविजनल कमिश्नर और कलेक्टर शामिल होंगे.


जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक, राज्य सरकार केन्द्र से यह दरख्वास्त करने वाली है कि अफ्रीकी देशों से जो फ्लाइट आने वाली है उस पर फौरन रोक लगाई जाए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तबियत खराब है लेकिन वह अस्पताल से ही ऑनलाइन के जरिए इस बैठक में हिस्सा लेंगे.






महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,69,053 हो गयी है तथा दो और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,581 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण और मौत के नए मामले शनिवार को सामने आए. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,38,567 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,298 है.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार के दो साल के कार्यकाल का ज्यादातर हिस्सा कोविड-19 के प्रबंधन में बीता और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) इस आपदा को अवसर में बदलने में कामयाब रही. बतौर मुख्यमंत्री दो साल पूरे करने के अवसर पर दिए गए एक बयान में ठाकरे (61) ने उनकी सरकार के सभी प्रयासों में उनका समर्थन करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि यह “जनता की सरकार” है. ठाकरे रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद से एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.


ये भी पढ़ें:


ED का खुलासा- पुलिस अधिकारियों के तबादले और तैनाती की लिस्ट अनिल देशमुख को भेजता था एक मंत्री


Maharashtra Government: उद्धव सरकार के दो साल पूरे, सरकार मना रही है जश्न तो विपक्ष खोलेगा मोर्चा