Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) इसी सप्ताह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के पास गृह विभाग रहने की उम्मीद है. मंत्रिमंडल में कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील (Chandrakant Patil) भी मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे. विस्तार के बाद बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी. 


महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही बातचीत के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दिल्ली में हैं. उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में भाग लिया. सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के 35 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से कैबिनेट विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं. 


मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी पर क्या बोले सीएम शिंदे?


शनिवार को सीएम शिंदे ने कहा था कि मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी के कारण राज्य सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है. जल्द ही और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. बता दें कि, बागी विधायकों की सदस्यता का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम शिंदे महाराष्ट्र कैबिनेट में विभागों के बंटवारे को लेकर बीजेपी आलाकमान के कुछ नेताओं से बातचीत करेंगे. कहा जा रहा है कि मंत्रियों की सूची बना ली गई है. 


देरी पर विपक्षी नेताओं ने की आलोचना


गौरतलब है कि शिवसेना (Shiv Sena) में विद्रोह के कारण सीएम पद से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackreay) के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और फडणवीस ने 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. दोनों तब से दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे हैं, जिसकी एनसीपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) सहित विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है. विपक्ष की आलोचना पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पलटवार करते हुए कहा था कि अजीत पवार विपक्ष के नेता हैं, उन्हें इस तरह की बातें कहनी होंगी. वे भूल गए हैं कि जब वह सरकार में थे तो पहले 32 दिनों में सिर्फ पांच मंत्री थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) का विस्तार होगा. 


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra में महीने भर बाद भी कैबिनेट विस्तार नहीं होने से सियासत तेज, अजित पवार ने कह दी ये बात


Patra Chawl Scam: राजनीति और घोटालों में उलझा हजारों लोगों के सपनों का घर, अब कौन सुनेगा-किसको सुनाएं