मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर जिम खोले जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी है.


पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ''अगर शराब की दुकानें खोली जा सकती है, तो जिम क्यों नहीं? राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार करना महत्वपूर्ण है लेकिन ऐसे समय में स्वास्थ्य भी अधिक महत्वपूर्ण है.''


महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 05 लाख 60 हजार 126 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 19,063 लोगों की मौत हुई है.


बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन 1 में भीड़-भाड़ वाले जगहों को बंद करने का फैसला लिया गया था. इसमें जिम और योग केंद्र भी शामिल थे. हालांकि एक अगस्त से शुरू हुए अनलॉक 3 में जिम और योग केंद्र को खोलने की इजाजत दी गई है.


केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिम और योग केंद्र खोले जा सकते हैं.


महाराष्ट्र के कोंकण के लिए चलाई जा सकती है गणपति स्पेशल ट्रेन