नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड सरकार ने अपने-अपने राज्यों में कोरोना वायरस के टेस्ट की कीमत को कम कर दिया है. महाराष्ट्र में जो आरटी पीसीआर टेस्ट पहले 980 रुपये में हुआ करता था, अब उसकी कीमत को घटाकर 700 रुपये कर दिया गया है.


झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी आज राज्य में प्राइवेट लैब्स में कोरोना वायरस के आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत को घटा दिया. पहले जो टेस्ट 800 रुपये में किया जाता था अब उसके लिए लोगों को 400 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि घर पर आरटी पीसीआर टेस्ट कराने के लिए 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.


महाराष्ट्र में कहां पहुंचा कोरोना ग्राफ?
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3442 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 18 लाख 86 हज़ार 807 हो गई है. वायरस से 70 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 48 हज़ार 339 हो गई.


इस दौरान 4395 मरीज़ ठीक होकर घर लौटे, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17 लाख 66 हज़ार 10 हो गई है. राज्य में अभी तक 1 करोड़ 18 लाख 6 हज़ार 808 जांच हुई है. महाराष्ट्र में फिलहाल 71 हज़ार 356 मरीजों का इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें:


ममता बनर्जी से बगावत के बाद अब इस पार्टी में शामिल होंगे शुभेंदु अधिकारी 


किसान आंदोलन: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना- किसान के कंधों पर कुछ लोग बंदूक रख कर चला रहे हैं