Kerala Man Wins 10 Crore: कहते हैं कि भगवान जब देते हैं तो छप्पड़ फाड़कर देते हैं. हर किसी का सपना होता है कि वो रातोंरात अमीर बन जाए. किसी के सपने सच भी हो जाते हैं तो कोई इसके लिए प्रयासरत रहता है. दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनकी किस्मत रातोंरात चमक गई है. दुबई में रहने वाले एक भारतीय की किस्मत भी ठीक इसी तरह से चमक उठी, जब उस शख्स की बंपर लॉटरी (Lottery) लग गई. दुबई (Dubai) में काम करने वाले केरल (Kerala) के एक शख्स ने 10 करोड़ रुपये का बंपर इनाम जीता है.


केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के मूल निवासी शानवाज पिछले करीब 15 साल से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में काम कर रहे हैं. लॉटरी जीतने वाले शख्स ने बताया कि वो पिछले डेढ़ साल से ऑनलाइन लॉटरी (Online Lottery) में हिस्सा ले रहा था.


केरल के शख्स ने दुबई में जीता बंपर इनाम


केरल के तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी शानवाज ने दुबई के ऑनलाइन लॉटरी ड्रॉ में 50 लाख दिरहम यानी 10 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीता है. नंबर सीरीज 7, 9, 17, 19, 21 ने उन्हें लॉटरी का विजेता बना दिया. शानवाज पिछले 15 साल से यूएई में काम कर रहे हैं. वह 18 महीने से ऑनलाइन ड्रा में भाग ले रहा था. केरल के रहने वाले शानवाज और उनका परिवार 10 करोड़ की राशि जीतने पर काफी खुश हैं.


जीत की राशि का क्या करेंगे?


बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दुबई (Dubai) में ऑनलाइन लॉटरी (Online Lottery) के पहले विजेता ने बताया कि उन्होंने काफी कर्ज लिया हुआ है और सबसे पहले वो इसे चुकता करेंगे. शानवाज (Shanavas) ने बताया कि कर्ज देने के बाद बाकी बची राशि का इस्तेमाल दुबई में व्यापार निवेश के लिए करेंगे. दुबई ऑनलाइन लॉटरी में भारतीय के अलावा एक विदेशी नेल्सन ने भी 10 करोड़ रुपए जीते हैं. दिलचस्प बात ये है कि यह पहली बार है जब दो लोगों ने एक साथ इतनी बड़ी राशि जीती है.


ये भी पढ़ें:


Lottery News: दुबई में गाड़ी चलाने वाले भारतीय शख्स की चमकी किस्मत, लगी 40 करोड़ की बंपर लॉटरी


Govinda Aala Re Aala: दो साल बाद एक बार फिर मुंबई में धूम-धाम से मनेगा जन्माष्टमी का त्योहार, 'गोविंदा आला रे आला' से गूंजेगा शहर