नई दिल्ली: 14 सितम्बर से शुरू हो रहे संसद सत्र की तैयारी में जुटे लोकसभा सचिवालय ने संसद परिसर में आने वाले सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गुरुवार को लोकसभा सचिवालय की वेलफेयर ब्रांच ने एक सर्कुलर निकाल कर इस बात की जानकारी दी है.


संसद के रिसेप्शन पर 7 काउंटर खोले गए हैं  


लोकसभा सचिवालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को रैपिड एंटीजेन टेस्ट/आरटीपीसी कराना अनिवार्य है. इसके लिए अगले शनिवार, 5 सितम्बर को संसद भवन के स्वागत कक्ष में 7 काउंटर खोले जाएँगे. इन काउंटरों पे लोकसभा स्टाफ़ और अधिकारी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक अपना कोविड टेस्ट करा सकेंगे।


प्रोफ़ार्मा की दो प्रतियाँ जमा करनी होंगी   


टेस्ट कराने के लिए लोकसभा कर्मचारियों को पहले से दिए गए प्रोफ़ार्मा वाला फार्म भर कर लाना होगा. इस फार्म की भरी हुई दो प्रतियाँ लानी होंगी. लोकसभा सचिवालय से जुड़े सभी सुपरवाइज़रों को ये आदेशित किया गया है कि वो अपने-अपने अधीन कर्मचारियों का कोविड टेस्ट सुनिश्चित करें.


कर्मचारियों के कोविड-19 टेस्ट का प्रोफ़ार्मा (एनेक्श्चर-1)




  1. टेस्ट काउंटर नम्बर

  2. टेस्ट नम्बर

  3. एम्प्लॉई आईडी

  4. नाम

  5. पद का नाम (डिजिग्नेशन)

  6. जेंडर/ आयु

  7. आधार कार्ड नम्बर

  8. संसद की किस ब्रांच में हैं

  9. ब्रांच का फ़ोन नम्बर

  10. मोबाईल नम्बर

  11. पता, पिन कोड

  12. रोग (एक या अधिक का विवरण)


कुल 861 कर्मचारियों का होगा टेस्ट   


सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे के बीच 21 सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी और ज़ोईँट सेक्रेटरी जाँच कराएँगे. 296 डाइरेक्टर, एडिशनल डाइरेक्टर, डिप्टी सेक्रेटरी व अन्य अधिकारी जाँच कराएँगे. 250 सीपीडब्लूडी और विभिन्न भवनों के स्थाई स्टाफ़ जाँच कराएँगे. 120 कर्मचारी एसबीआई, रेलवे, एयर इंडिया, बीएसएनएल, एनडीएमसी, पोस्ट ऑफ़िस आदि के हैं. 174 कर्मचारी संसद के चार भवनों में काम करने वाले रेलवे केटरिंग सर्विस के हैं. इस तरह कुल 861 कर्मचारियों और अधिकारियों का कोविड टेस्ट होना है.