Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को विपक्ष की ओर से वॉशिंग मशीन बताए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने कम से कम कबूल तो लिया कि उनके कपड़े मैले हैं. केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी एबीपी न्यूज को दिए खास इंटरव्यू (30 अप्रैल, 2024 को प्रसारित) के दौरान आई.

अमित शाह से बातचीत के दौरान वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिबांग ने उनसे पूछा था कि विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी वॉशिंग मशीन है और भ्रष्ट व्यक्ति इस पार्टी में आकर साफ निकल जाता है? केंद्रीय गृह मंत्री ने जवाब दिया- इसका मतलब आपका कपड़ा मैला तो है न! अगर उसे वॉशिंग मशीन में डालना पड़ता है तब वह मैला तो है न...कोई साफ नहीं होता है. जनता सब जानती है. उन्होंने सब स्वीकार कर लिया कि उनका कपड़ा मैला है. 

"BJP सरकार ने किसी को बचाने का नहीं किया प्रयास"

"फिर मैले कपड़ों वालों को आप लोग पार्टी में क्यों ले लेते हैं?" इस सवाल पर अमित शाह ने कहा- ऐसी बात नहीं है. ये तो इन लोगों ने मुहावरा दे दिया है. बीजेपी की एक भी सरकार ने किसी को कानून से बचाने का प्रयास नहीं किया है और मैं इस मुद्दे पर कभी भी बहस के लिए तैयार हूं. 

अशोक चव्हाण को लेकर हुआ सवाल तो क्या बोले अमित शाह?

अशोह चव्हाण का जिक्र करते हुए पत्रकार ने आगे पूछा, "क्या जरूरत थी उन्हें लेने की...उन पर तो केस चल रहे हैं. ऐसे में पार्टी ऐसे लोगों को क्यों ले लेती है?" पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी नेता ने बताया, देखिए ये हमारी पार्टी की स्थानीय इकाई तय करती है. ऐसे नेताओं को लेने के बाद कोई केस कमजोर होता है या हट जाता है तब यह आरोप सही माना जाता है लेकिन ऐसे यह सही नहीं होता है. 

BJP को वॉशिंग मशीन बता चुकी हैं कांग्रेस, AAP और TMC 

दरअसल, चुनाव समर और उससे पहले बीजेपी में कई ऐसे नेता गए हैं, जो कि भ्रष्टाचार समेत कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. दूसरे दलों से बीजेपी में जाने को लेकर विपक्षी दलों में इसे पूर्व में मुद्दा बनाया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) तक कई विपक्षी दल बीजेपी को वॉशिंग मशीन करार दे चुके हैं. उनका कहना है कि बीजेपी में जाने के बाद दागियों के दाग धुल जाते हैं और आरोप मिट जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः चुनावी माहौल के बीच अमित शाह का धार्मिक आरक्षण पर बड़ा बयान, कांग्रेस का जिक्र कर कही ये बात