Lok Sabha Elections Result 2024: टीवी के पर्दे पर राम के किरदार से सभी का दिल जीतने वाले अरुण गोविल ने राजनीति के मैदान में भी एक खास कमाल किया है. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद बने अरुण गोविल ने चुनाव प्रचार में 75 लाख 94 हजार 460 रुपये खर्च कर जीत तक का सफर तय किया. इसमें सबसे खास बात ये है कि सांसद बनने में अरुण गोविल के एक रुपये भी खर्च नहीं हुए. ये सारा पैसा पार्टी ने दिया.

Continues below advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 में यह अपने आप में अनोखा मामला है. आमतौर पर प्रत्याशी को ही चुनाव प्रचार के दौरान अधिकतर पैसा खर्च करना पड़ता है. मेरठ-हापुड़ सीट पर चुनाव लड़ चुके अन्य प्रत्याशियों के खर्चे की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी (BSP) के देवव्रत त्यागी ने 62 लाख 43 हजार 334 रुपये और सपा की सुनीता वर्मा ने 52 लाख 22 हजार 105 रुपये खर्च किए.

हाल ही में सामने आया है डेटा

Continues below advertisement

बता दें कि चुनाव आयोग के नियमानुसार हर कैंडिडेट्स को काउंटिंग के एक महीने के अंदर नॉमिनेशन से लेकर वोटिंग तक हुए खर्चे का फाइनल हिसाब एक ऐफिडेविट के साथ जमा करना होता है. इसी कड़ी में अरुण गोविल से जुड़ी यह जानकारी सामने आई है.

इस तरह से मिला गोविल को फंड

मेरठ-हापुड़ सीट पर अरुण गोविल की ओर से दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए उन्हें 72 लाख 80 हजार रुपये आरटीजीएस के जरिये दिए. इसके अलावा उन्हें दो लाख 14 हजार 460 रुपये की प्रचार सामग्री भी दी गई. इन सबसे अलग उन्हें 1 लाख रुपये चंदे या गिफ्ट के जरिये मिले.

मेरठ सीट के आठ प्रत्याशियों का चुनाव खर्च

प्रत्याशी का नाम पार्टी कुल खर्च
अरुण गोविल बीजेपी 75,94,460 रुपये
देवव्रत कुमार त्यागी बीएसपी 62,43,334 रुपये
सुनीता वर्मा सपा 52,22,105 रुपये
लियाकत मजलूम समाज पार्टी 2,94,030 रुपये
आबिद हुसैन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया 2,91,295 रुपये
अफजाल सबसे अच्छी पार्टी 1,65,483 रुपये
हिमांशु जय हिंद नेशनल पार्टी 1,00,541 रुपये
भूपेंद्र पाल राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 90,784 रुपये

ये भी पढ़ें

Sarfira Box Office Collection Day 3: ‘सरफिरा’ की कमाई में आई तेजी, संडे को 10 करोड़ पार हुई अक्षय कुमार की फिल्म