Janata Sena Merged In BJP: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में जनता सेना का रविवार (10 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में विलय हो गया. इस पार्टी को महाराणा प्रताप के वंशज ने बनाया था. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया समेत कई पार्टी नेता भी बीजेपी में शामिल हुए.
कांग्रेस के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी बैरवा, पूर्व निर्दलीय विधायक और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल के बेटे आलोक बेनीवाल, कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चौधरी, पार्टी नेता रामपाल शर्मा, रिजु झुनझुनवाला और अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल हुए.
रणधीर सिंह भींडर भी हुए बीजेपी में शामिल
जयपुर में बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इन नेताओं का स्वागत किया. बीजेपी से अलग होकर ‘जनता सेना’ नाम की पार्टी बनाने वाले पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. भींडर ने कहा कि वे कुछ कारणों से बीजेपी से अलग हुए थे लेकिन 11 वर्षों के संघर्ष के दौरान उन्होंने कभी कांग्रेस का हाथ नहीं थामा और अब वह अपने परिवार में लौट आये हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस ने किसानों के नाम पर वोट मांगे लेकिन उन्हें धोखा दिया. उन्होंने कांग्रेस पर केंद्र में अपने शासन के दौरान भ्रष्टाचार और घोटाले करने का भी आरोप लगाया और कहा कि मोदी शासन के दौरान भारत ने प्रगति की है.
हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व सरकरा में मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी का दामन थामने वाले लाल चंद कटारिया और राजेंद्र यादव अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे. कटारिया, पूर्व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (एनडीए) सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls में मोदी लहर का जम्मू-कश्मीर में दिखेगा असर? जानिए क्या बोले गुलाम नबी आजाद