Lok Sabha Elections 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. ओवैसी ने पीएम मोदी की उस टिप्पणी की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और BRS पर हैदराबाद को AIMIM को लीज पर देने का आरोप लगाया था.


असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से जुड़ा एक वीडियो भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी ने तेलंगाना आकर कहा कि हैदराबाद की सीट ओवैसी को लीज पर दे दी गई है. हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं. हम नागरिक हैं, कोई राजनीतिक दलों की संपत्ति नहीं. चालीस साल तक हैदराबाद ने हिंदुत्व की दुष्ट विचारधारा को हराकर AIMIM को सत्ता सौंपी है. इंशाअल्लाह हिंदुत्व फिर हारेगा.''


ओवैसी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना


ओवैसी ने चुनावी बॉन्ड को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मोदी उन लोगों से बंधे हैं, जिन्होंने उनकी पार्टी को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 6000 करोड़ रुपये दिए. इसके बदले में उन्होंने भारत की संपत्तियों को अपने स्पोंसर्स को पट्टे पर दिया है. मोदी ने उन्हें इतना खुश कर दिया कि आज 21 लोगों के पास कुल मिलाकर 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति है. वे 21 ही उनके असली परिवार हैं.'






पीएम मोदी ने दिया था ये बयान?


दरअसल, पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को AIMIM को लीज पर दे रखा है. पहली बार अगर एआईएमआईएम को किसी ने चुनौती दी है तो वह बीजेपी है. एआईएमआईएम के साथ-साथ कांग्रेस और बीआरएस भी घबराई हुई है और दोनों दल ओवैसी की पार्टी को जितवाने में लगे हुए हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी और राहुल गांधी को खुली बहस का न्योता, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों ने की ये मांग