Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. इसी के चलते AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यूपी के प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महंगाई के मुद्दे को लेकर असली मुद्दा यह है कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से अधिक हो गई हैं, लेकिन वे पीओके की बात कर रहे हैं.


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''बीजेपी अब 400 पार नहीं कह रही है, क्योंकि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से अधिक हो गई हैं और पेपर लीक की घटनाएं वाराणसी में हो रही हैं, जहां से पीएम मोदी उम्मीदवार हैं. वे पीओके के बारे में बात करते हैं, लेकिन उन्होंने पीओके पाने के लिए पिछले 10 वर्षों में क्या किया है? हम भी कह रहे हैं कि पीओके भारत का हिस्सा है और हमें इसे वापस लेना चाहिए, लेकिन मुद्दा केवल पीओके का है, जो सिर्फ चुनाव के दौरान आता है.''


असदुद्दीन ओवैसी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमनें PDM बनाया है और उसका हिस्सा भी हैं. हमारे उम्मीदवार हैं. उनकी कामयाबी के लिए हम आए हैं. अगर किसी के पेट में दर्द हो रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं. चुनाव में ही PM मोदी को PoK याद आता है. नरेंद्र मोदी देश को बताएं कि उन्होंने EWS के आधार पर 10 फीसदी आरक्षण दिया है, उसमें दलित, आदिवासी, OBC को हिस्सा नहीं मिल रहा.''






कब आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे?


बता दें कि देश में पांच चरणों के लिए लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बाकी दो चरणों के लिए मतदान होना बाकी है. छठे चरण के लिए 25 मई को और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. जबकि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से कौन होगा पीएम का चेहरा? जयराम रमेश ने बता दिया