Lok Sabha Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग के बीच तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने सोमवार (13 मई, 2024) को बड़ा आरोप लगाया.


पूर्व केंद्रीय मंत्री एन चंद्रबाबू नाय़डू की टीडीपी (TDP) ने दावा किया कि  राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने हमारे 15 पोलिंग एजेंट का अपहरण कर लिया है.


टीडीपी ने क्या कहा?
टीडीपी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ''वाईएसआरसीपी के नेता पेद्दीरेड्डी रामचंद्र रेड्डी (Peddireddy ramachandra reddy) के समर्थक 15 पोलिंग एजेंट को उठा कर ले गए हैं. पार्टी के लोग पोलिंग स्टेशन जा रहे थे और इस दौरान ही उनके साथ मारपीट करके ये सब किया गया.''


दरअसल, आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं. राज्य की 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. वहीं चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. 


चौथे चरण में किन राज्यों में वोटिंग हो रही है?
चौथे चरण में जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर शामिल हैं. 


कौन प्रमुख उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं?
चौथे चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं गिरिराज सिंह बिहार की बेगूसराय सीट से मैदान में हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट से उम्मीदवार हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. 


इनपुट भाषा से भी.  


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: चौथे चरण में असदुद्दीन ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव तक की किस्मत का होगा फैसला, जानें किन वीआईपी सीटों पर होगी वोटिंग