Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब करीब 400 दिन की बचे हैं. बीजेपी नीत एनडीए जहां हैट्रिक लगाने के लिए जोर लगा रहा है तो विपक्षी कांग्रेस भी धीरे-धीरे दांव बिछा रही है. इस बीच बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाला एक सर्वे सामने आया है. इसमें बिहार में एनडीए को तगड़ा नुकसान होता दिखाया गया है. सर्वे के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में यूपीए की लहर दिखाई दे रही है.
सी वोटर और इंडिया टुडे ने देश का मूड जानने का दावा करने वाला एक सर्वे किया था. इस सर्वे के नतीजे हाल ही में जारी किए गए थे. सर्वे के नतीजे बताने से पहले हम पिछली बार के आंकड़े आपको बता देते हैं.
2019 में विपक्ष का हुआ था सूपड़ा साफ2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया था. तब बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 39 एनडीए के खाते में आई थीं. कांग्रेस नीत यूपीए गठबंधन को महज एक सीट मिली थी. वहीं, जनवरी 2023 का सर्वे में बिहार में यूपीए मैजिक चलता दिखाई दे रहा है.
बदले हैं समीकरणपिछले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए का हिस्सा थी. इस बार नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया है और वे आरजेडी और कांग्रेस के समर्थन से राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं.
यूपीए को मिल रही 25 सीटेंहालिया सर्वे के मुताबिक इस बार बिहार में यूपीए को 25 सीट मिलती दिखाई गई है. पिछले लोकसभा चुनाव से देखें तो कांग्रेस नीत गठबंधन की सीट 25 गुना बढ़ गई है. जाहिर है इस बार नीतीश कुमार के यूपीए में शामिल होने का फायदा होता दिख रहा है.
बीजेपी के लिए फिलहाल थोड़ी राहत देने वाली बात ये है कि यूपीए की सीटें पिछले छह महीने में कम हुई है. इसी एजेंसी ने छह महीने पहले अगस्त में सर्वे किया था. तब यूपीए को 26 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, जबकि एनडीए के खाते में 14 सीट जाती दिखाई गई थी. छह महीने के अंदर यूपीए की 1 सीट कम हो गई है.
यूपीए को वोट शेयर भी बढ़ासर्वे में यूपीए के वोट प्रतिशत में भी जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. सर्वे के मुताबिक बिहार में यूपीए को 47 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. छह महीने पहले अगस्त 2022 में भी सी वोटर ने ऐसा ही सर्वे किया था. तब यूपीए को महज 5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया था और शून्य सीट मिल रही थी.
वोट प्रतिशत बढ़ने का असर सीटों पर भी दिखा है. 25 सीटों की बढ़त कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी है.
यह भी पढ़ें