PM Narendra Modi Rally Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी सभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सरकार के दौरान दुनिया में भारत के बढ़ते कद का जिक्र कर पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर हमला बोला.


पीएम मोदी ने ऋषिकेष के टूरिस्ट प्लेस का जिक्र भी अपने भाषण में किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार यहां के पर्यटन स्थलों का लगातार विकास कर रही है. उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में यहां बिताए पलों को भी याद किया.


बीजेपी की सरकार ने खत्म किया अनुच्छेद-370 


पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत में कमजोर सरकार थी तब आतंकवाद ने पैर पसारे, दूसरे देशों ने हम पर हमला किया. आज भारत में मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. पीएम मोदी ने आगे कहा, “भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है. 7 दशक बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त किया गया. तीन तलाक के खिलाफ काननू बना. महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा में 33% आरक्षण मिला. सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण मिला. कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी भी लागू नहीं होता."


'अब देश में ही बन रहे लड़ाकू विमान'


कांग्रेस की सरकार के समय जवानों के पास बुलेटप्रुफ जैकेट तक की कमी थी. दुश्मन की गोली से बचाने के लिए भी इंतजाम नहीं था. यह भाजपा है जिसने भारत में बनी बुलेटप्रुफ जैकेट अपने सैनिकों को दी. उनके जीवन की रक्षा की. आज आधुनिक राइफल से लेकर लड़ाकू विमान तक देश में ही बन रहे हैं.


'उत्तराखंड के प्यार को जीवन में कभी भूल नहीं सकता'


पीएम ने कहा कि मैं उतराखंड के लोगों के लिए घर का हूं. यहां बैठे-बैठे मैं पुराने चेहरे देख रहा था. मुंडी हिलाकर उन्हें नमस्ते कर रहा था. मैं कभी भी उत्तराखंड के प्यार को जीवन में कभी भूल नहीं सकता हूं. मैं यहां आता हूं तो पुरानी यादे ताजा कर लेता हूं.


'मेरे लिए आप सभी और पूरा देश ही परिवार'


पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, तो विपक्षी दल कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ. इसलिए कितनी भी मुसीबत झेलनी पड़े, बस आप अपना आशीर्वाद बनाए रखें. ये आपका आशर्वाद ही है जो मैं इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं. कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार, फिर खुद का परिवार... यही सब उनकी परंपरा में है. पर मोदी के लिए तो आप सभी और पूरा भारत मेरा परिवार है. कल मैं तमिलनाडु में था वहां भी लोग कह रहे हैं कि अबकी बार मोदी सरकार. देवभूमि में आया हूं तो यहां भी लोग यही बात कह रहे हैं.