Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को प्रत्याशी घोषित किए जाने को लेकर अब विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बीजेपी की आलोचना की है.


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''जब हम सोच रहे थे कि प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल ने भाजपा की चरित्रहीनता के सबसे निचले स्तर को उजागर कर दिया है, तब उन्होंने दिखाया कि गिरने के मामले में उनका कोई निचला स्तर है ही नहीं. अब उन्होंने कई महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को सम्मानित करते हुए उसके बेटे को टिकट दिया है.''


जयराम रमेश ने की आलोचना


जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "यह एक ऐसी पार्टी है, जिसमें थोड़ी भी नैतिकता नहीं है. इसका नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है, जिसका मक्सद सिर्फ और सिर्फ सत्ता में बने रहना है, चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यों न गिरना पड़े."






महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज


टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,''इसलिए अभिषेक बनर्जी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव सभी वंशवादी, लेकिन करण भूषण सिंह नहीं. कृप्या कोई ये चेक करेगा कि क्या नरेंद्र मोदी ने गलगोटिया से ग्रेजुएशन किया है.''






सागरिका घोष ने बीजेपी से पूछा सवाल


टीएमसी नेता सागरिका घोष ने भी बीजेपी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह को कैसरगंज से टिकट दिया है, यह शर्मनाक और अपमानजनक है. बृजभूषण शरण सिंह पर भारत की ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन पर पॉस्को एक्ट के तहत भी आरोप लगे हैं. उनके बेटे को टिकट देना प्रॉक्सी राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है. इससे पता चलता है कि बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह द्वारा किए गए यौन हमले की निंदा करने को तैयार नहीं है. वह कहते हैं कि यह वंशवादी राजनीति के खिलाफ है तो यह वंशवादी राजनीति के अलावा और क्या है.''


यह भी पढ़ें- BJP Candidate List: कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार का ऐलान, बृजभूषण का पत्ता कटा, जानें किसे मिला टिकट