Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने दूसरे चरण की वोटिंग होने से पहले ही 73 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया था. लेकिन अब बची हुई दो सीटों में से एक पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान बीजेपी ने कर दिया है.  बीजेपी ने कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन लोकसभा क्षेत्र से करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि विपक्षी दलों ने बीजेपी के इस फैसले की आलोचना की है.


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जब हम सोच रहे थे कि प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल ने भाजपा की   चरित्रहीनता के सबसे निचले स्तर को उजागर कर दिया है, तब उन्होंने दिखाया कि गिरने के मामले में उनका कोई निचला स्तर है ही नहीं. अब उन्होंने कई महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को सम्मानित करते हुए उसके बेटे को टिकट दिया है. यह एक ऐसी पार्टी है जिसमें थोड़ी भी नैतिकता नहीं है. इसका नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है, जिसका मक्सद सिर्फ़ और सिर्फ़ सत्ता में बने रहना है, चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यों न गिरना पड़े.


बता दें कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी बीजेपी के बृज भूषण शरण सिंह सांसद हैं. हालांकि बीते एक साल के दौरान महिला पहलवानों के आरोपों के कारण वह काफी विवादों में रहे हैं. लेकिन यह इलाका उनका गढ़ माना जाता है और उनका दबदबा बीते 30 सालों के दौरान यहां देखा गया है. 


भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का केस चल रहा है. यह केस दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है. बीते साल ही भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि खेल से नाता तोड़ लिया है.


तब बीते साल की शुरुआत में शीर्ष भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट के साथ-साथ अन्य पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने कई युवा जूनियर पहलवानों को परेशान किया था.