INDIA Alliance Meeting: बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन सोमवार (18 मार्च) को दिल्ली में बैठक करने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी में हो रही बैठक में आरजेडी और कांग्रेस के नेतृत्व के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर आज मुहर भी लग सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में इंडिया गठबंधन जल्द से जल्द सीट बंटवारे को फाइनल करना चाहता है.


बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 10 सीटों के लिए आरजेडी पर दबाव बना रही है, लेकिन आरजेडी सात या आठ सीट से ज्यादा देने को तैयार नजर नहीं आ रही है. दूसरी तरफ, वाम मोर्चा भी है, जो कम से कम पांच सीटें चाह रहा है. सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली की बैठक में सीट बंटवारा फाइनल करने के बाद बुधवार (20 मार्च) को बिहार की राजधानी पटना में इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया जाएगा. 


पशुपति पारस को मिल सकती है हाजीपुर सीट


सूत्रों ने बताया है कि पशुपति पारस पाला बदलते हैं तो हाजीपुर सीट पर उन्हें इंडिया गठबंधन का समर्थन मिल सकता है. पशुपति पारस ने 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी से अलग होकर 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' बना ली. वह वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी हैं. बताया गया है कि पप्पू यादव को पूर्णिया सीट मिल सकती है, जबकि विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं. उनके एनडीए में भी जाने की चर्चा हो रही है. 


लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान


लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को किया गया. इस बार चुनाव सात चरणों में करवाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल को वोटिंग से होगी. सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान करवाए जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को करवाई जाएगी. लोकसभा चुनाव के लिहाज से बिहार सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है. कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी और बिहार से होकर गुजरता है, जहां लोकसभा की 120 सीटें हैं. बिहार में ही अकेले 40 सीटें हैं. 


बिहार में इस बार सात चरणों में वोटिंग करवाई जाएगी. पहले चरण में मतदाता 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में वोटिंग होगी. दूसरे फेज में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी. सबसे आखिरी फेज 1 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में वोट डाले जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Electoral Bond Details: 2019 लोकसभा चुनाव से चंद दिनों पहले बीजेपी को मिले थे 3941 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड, नए डेटा में बड़ा खुलासा