BJP Mission South Start From Telangana: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली है. 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी इस बार दक्षिण के राज्यों पर भी खास ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में तेलंगाना बीजेपी ने आगामी चुनावों में अधिक योगदान सुनिश्चित करने के मकसद से पूरे राज्य में विजय संकल्प यात्रा शुरू करने का फैसला किया है. यह यात्रा 20 फरवरी को सुबह 11 बजे एक साथ चार जगहों से शुरू होगी और 1 मार्च 2024 को समाप्त होगी. बीजेपी के इस मिशन साउथ के अंत में प्रधानमंत्री 1 मार्च को तेलंगाना दौरा करेंगे. वह पार्टी की इस यात्रा के समापन के अवसर पर होने वाली सभा को संबोधित करेंगे.

पांच ग्रुप में होगी यात्रा

  • भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना यूनिट ने अपनी इस यात्रा को पांच समूहों में बांटा है.
  • पहली बस यात्रा आदिलाबाद जिले के मुधोल से शुरू होगी और निज़ामाबाद जिले के बोधन में समाप्त होगी जो  21 विधानसभा क्षेत्र और 3 संसदीय क्षेत्र को कवर करेगी.
  • दूसरी बस यात्रा विकाराबाद जिले के तंदूर से शुरू होगी और करीमनगर में समाप्त होगी. यह यात्रा 4 संसदीय क्षेत्र और 28 विधानसभा सीट को कवर करेगी.
  • तीसरी यात्रा तारा भोंगिरी से शुरू होकर हैदराबाद में समाप्त होगी. यह 3 संसदीय और 21 विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगी.
  • चौथी बस यात्रा भद्राचलम से शुरू होकर मुलुगु में समाप्त होगी. यह 3 संसदीय सीट और 21 विधानसभा एरिया को कवर करेगी.
  • पांचवीं यात्रा मखथल से शुरू होकर नलगोंडा में समाप्त होगी. यह 3 संसदीय सीट और 21 विधानसभा सीट को कवर करेगी.

गोवा और असम के सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

असम के मुख्यमंत्री हिमता बिस्वा सरमा 20 फरवरी को सुबह 11 बजे मुधोल में यात्रा का शुभारंभ करेंगे. गोवा के माननीय मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 20 फरवरी को सुबह 11 बजे तंदूर में एक विशाल सार्वजनिक बैठक को संबोधित करके यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम सीनियर लीडर रहेंगे मौजूद

तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, पार्टी सांसद और महासचिव बंदी संजय कुमार, डॉ. के. लक्ष्मण, अखिल भारतीय अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा, ईटेला राजेंदर और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी.के. अरुणा सभी यात्राओं में हिस्सा लेंगी.

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर ताल ठोंकेगी AIMIM? असदुद्दीन ओवैसी ने किया यह ऐलान