Parliament Winter Session 2023: लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार (21 दिसंबर) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. वैसे संसद के शीतकालीन सत्र की चार दिसंबर को हुई थी और यह शुक्रवार (22 दिसंबर) को चलना था.


सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाते समय सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कई केंद्रीय मंत्री और कई राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे. 


क्या काम हुआ?
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ‘‘इस सत्र में 14 बैठकें हुईं जो 61 घंटे 50 मिनट तक चलीं. इस दौरान 12 सरकारी विधेयक पेश किए गए. कुल 18 सरकारी विधेयक चर्चा के बाद पारित किए गए.’’


लोकसभा ने 12 दिसंबर को चालू वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त व्यय को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें एक बड़ा हिस्सा मनरेगा योजना और उर्वरकों के लिए सब्सिडी पर दिया जाएगा. बिरला ने बताया कि सत्र के दौरान स्थायी समितियों के 35 प्रतिवेदन पेश किए गए.


कौन से बिल पास हुए?
इस सत्र में लोकसभा ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) विधेयक, 2023 और भारतीय साक्ष्य (बीएस) विधेयक, 2023 को भी मंजूरी दी.  ये तीनों विधेयक भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी),1898 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के स्थान पर लाये गए हैं।


सदन ने केंद्रीय माल और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023; दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा (संशोधन) विधेयक, 2023; दूरसंचार विधेयक, 2023 और कुछ अन्य विधेयकों को मंजूरी प्रदान की. 


यह सत्र क्यों चर्चा में रहा?
संसद का शीतकालीन सत्र काफी चर्चा में रहा. इस सत्र के दौरान यानी 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक हुई. इसको लेकर विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सदन में बयान देने की मांग की और फिर इस कारण सदन में हंगामा रहा. इस कारण विपक्ष के 140 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया गया.  वहीं सरकार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने को लेकर विपक्ष को घेरा. 


लोकसभा में सांसदों की बैठने वाली जगह पर सागर शर्मा और मनोरंजन डी दर्शक दीर्घा से कूद गए औऱ इस दौरान दोनों ने केन के माध्यम से धुंआ फैला दिया. लगभग इसी समय अमोल शिंदे और नीलम ने परिसर में प्रदर्शन करते हुए तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाया  फिर केन के जरिए धुंआ फैला दिया था. 


ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले फिर भारत जोड़ो यात्रा पर निकलेंगे राहुल गांधी? CWC की बैठक में हुई ये मांग