नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब कुछ कमी आने लगी है. इसे देखते हुए कई राज्य अब अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान कर दिया है कि राज्य में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि, कुछ राज्य अब भी सख्ती पर जोर दे रहे हैं. आज ही यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाने का एलान किया है. इससे पहले केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्‍थान जैसे राज्‍यों में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है. हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ढील देने के संकेत दिए हैं. आइये जानते हैं कि अब लॉकडाउन को लेकर सभी राज्यों का क्या मूड है. 


दिल्ली में जल्द मिल सकती है छूट 


दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब काफी धीमी हो गई है. बीते एक दिन में यहां संक्रमण के 2260 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 6,453 कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक भी हुए. अब दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल तादाद 13,60,898 तक जा पहुंची है, जबकि कोरोना के कुल केस 14,15,219 हो गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में एक जून से लॉकडाउन में ढील मिल सकती है. 


यूपी में भी एक जून से राहत के आसार


यूपी में भी अब कोरोना की दूसरी लहर कंट्रोल में आ गई है. हालांकि, राज्य में अब भी प्रतिदिन लगभग सात हजार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस संख्या में गिरावट आएगी. इसके बावजूद आज मुख्यमंत्री ने सूबे में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. 


उद्धव ठाकरे ने भी दिए छूट के संकेत 


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन में छूट के संकेत दिए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि पिछली बार जब हमने लॉकडाउन में छूट दी थी तो उसके बाद केसेस तेज़ी से बढ़ने लगे थे, इसीलिए इस बार नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फैसला लिया जाएगा. हालांकि, राज्य में अब भी प्रतिदिन लगभग 30 हजार नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. 


बिहार में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन


बिहार में पांच मई से लॉकडाउन लागू है. हालांकि, राज्य में अब कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है. पिछले 24 घंटो में यहां 4375 नए मामले सामने आए हैं. इसके बावजूद राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. अभी फिलहाल यहां 25 मई तक लॉकडाउन है, लेकिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि राज्य में लॉकडाउन जून तक बढ़ाया जा सकता है. 


हरियाणा में भी बढ़ सकता है लॉकडाउन


हरियाणा में 24 मई तक कड़े प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन लागू है. यहां अब भी रोज़ाना छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में राज्य में जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है.  


तमिलनाडु में एक हफ्ते बढ़ाया गया लॉकडाउन


तमिलनाडु में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. पहले लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 24 मई को खत्म हो रही थी, जिसे अब बिना किसी छूट दिए 24 मई से एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों के हित के लिए दुकानें शनिवार को रात नौ बजे तक और रविवार को सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक खुली रहेंगी जबकि बाकी दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. बयान के मुताबिक अंतर जिला बस सेवा शनिवार और रविवार को उपलब्ध रहेंगी.


राजस्थान में फिर बढ़ेगा लॉकडाउन 


कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिहाज से राजस्थान सरकार जून के दूसरे हफ्ते तक लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर रही है. वर्तमान में लागू लॉकडाउन 10 मई से शुरू हुआ था, जो 24 तारीख सुबह पांच बजे तक रहेगा. लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा पाबंदियों को और बढ़ाने के संकेत दिए हैं. माना जा रहा है कि राज्य में 10 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. 


कर्नाटक में 7 जून तक रहेगा लॉकडाउन


कर्नाटक सरकार ने राज्‍य में लॉकडाउन को 7 जून की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की थी. यहां 10 मई से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है. 


केरल में भी बढ़ा लॉकडाउन 


केरल में शुक्रवार को लगभग 30 हजार नए पॉजिटिव मामले सामने आए. यहां अभी तक कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका है. इसे देखते हुए मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्‍य में कोविड-19 लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. 


गुजरात: गुजरात में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद मुख्यमंत्री ने छूट देने का एलान किया था. शुक्रवार यानी 21 मई से यहां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया गया है. 


पंजाब: पंजाब में बीते दिन 5278 नए संक्रमित मामले सामने आए. साथ ही 172 लोगों की मौत भी हुई. यहां 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. 


झारखंड: यहां फिलाहल 27 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. राज्य में सबसे पहले ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के तहत 22 अप्रैल को पांबदियां लागू की गई थी.