LIVE Updates: CAA पर SC के आदेश पर तरुण गोगोई बोले- हमें विश्वास है कि हमारी जीत होगी

इस मामले में चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े, एस अब्दुल नज़ीर और संजीव खन्ना के सामने सुनवाई के लिए याचिकाएं लगी हैं. इस मामले में चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े, एस अब्दुल नज़ीर और संजीव खन्ना के सामने सुनवाई के लिए याचिकाएं लगी हैं. सभी याचिकाओं में संसद से पास नए कानून को संविधान के खिलाफ बताया गया है.

ABP News Bureau Last Updated: 22 Jan 2020 04:16 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज 144 याचिकाएं सुनवाई होनी है. ज़्यादातर याचिकाओं में CAA का विरोध किया गया है, इसके साथ ही...More

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि अभी भले ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक नहीं लगाई है लेकिन हमें भरोसा है कि इस पर रोक लगेगी और हमारी विजय होगी. उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ सबसे पहले असम और पूर्वोत्तर में ही विरोध शुरू हुआ लेकिन आज पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है. हम केंद्र के इस काले कानून का विरोध करते हैं. बता दें कि तरण गोगोई भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता हैं.