Delhi Election Voting: दिल्ली चुनाव में शाम 6 बजे तक 57.06 फीसदी मतदान दर्ज हुआ

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई बड़े नेताओं ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. दिल्ली में मतदान के लिए 13 हजार 750 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. 70 सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 148 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Feb 2020 08:33 PM

बैकग्राउंड

Delhi Election Voting LIVE: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी जो शाम 6 बजे तक होगी. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग...More

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार को शाम छह बजे तक 57.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कुछ मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा और आंकड़ों में और इजाफा होने की संभावना है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी. मतदान आधिकारिक रूप से शाम छह बजे समाप्त हो गया लेकिन शाम छह बजे तक मतदान केंद्रों में प्रवेश कर चुके मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई.