Supreme Court: एडवोकेट लक्ष्मणा चंद्रा विक्टोरिया गौरी आज मद्रास हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ लेंगी. वहीं एडवोकेट विक्टोरिया गौरी की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट में आज उनकी नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुनवाई होगी.


मद्रास हाईकोर्ट के जारी एक परिपत्र के अनुसार, विक्टोरिया गौरी चार अन्य लोगों के साथ शपथ लेंगी. जिनकी अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में नियुक्तियों को केंद्र सरकार ने आज अधिसूचित किया.चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था, कुछ घटनाक्रम हुए हैं. सिफारिश करने के बाद हमारे ध्यान में जो आया उसका कॉलेजियम ने संज्ञान लिया है.


जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा, हमने पहले ही संज्ञान ले लिया है. हम मामले को सूचीबद्ध करेंगे. इसे एक उपयुक्त पीठ के समक्ष जाने दें. इससे पहले दिन के दौरान रामचंद्रन ने एक पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग करते हुए कहा कि यह नियुक्ति के संबंध में मद्रास हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट की एक तत्काल याचिका है और वह अंतरिम राहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने शीर्ष अदालत से मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया.


केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने क्या कहा


केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया कि केंद्र ने हाईकोर्ट में 13 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है, जिसमें गौरी का नाम भी शामिल है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में अधिवक्ता गौरी की पदोन्नति का प्रस्ताव दिया था. मद्रास हाईकोर्ट के वकीलों के एक समूह ने गौरी की प्रस्तावित नियुक्ति का विरोध किया, जब गौरी के भाजपा से जुड़े होने और 'लव जिहाद' व अवैध धर्मातरण सहित मुसलमानों और ईसाइयों के बारे में उनके कुछ बयान सामने आए.


ये भी पढ़ें-जब PM मोदी ने रिजेक्ट कर दिए थे रेल मंत्री के सारे प्लान, फिर रात 11 बजे आए फोन ने...