नई दिल्ली: दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में जबरदस्त चुनावी घमासान मच गया है. एनडीए के प्रचार की कमान संभालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार में डबल युवराज का जुमला उछालते हुए आरजेडी के तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है.


प्रधानमंत्री मोदी के डबल युवराज तंज पर लालू यादव ने जवाब दिया है. लालू यादव ने कहा है कि ये डबल इंजन की नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में एक तरफ ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार है, तो दूसरी तरफ ‘‘डबल-डबल युवराज’’ हैं.


लालू यादव ने ट्वीट किया, ''यह ड़बल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. लॉकडाउन में फँसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त ड़बल इंजन कहाँ था?'' लालू यादव के साथ साथ तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी को मिशाने पर लिया. तेजस्वी ने ट्वीट किया, ''आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 2014 में मोतिहारी की चुनावी सभा में कहा था कि वो मोतिहारी की बंद चीनी मिल को शुरू करवा अगली बार मोतिहारी आगमन पर उसमें बनी चीनी की ही चाय पियेंगे. प्रधानमंत्री जी आज 6 वर्ष बाद मोतिहारी आए लेकिन उस बंद चीनी मिल एवं चाय के बारे में कुछ नहीं बोले?''





कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला
कांग्रेस ने भी नीतीश कुमाक सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने पूरे बिहार को कूड़े के ढेर पर बिठा दिया है और राजग की 15 वर्षों की सरकार में आलम यह है कि यहां की हवा प्रदूषित हो चुकी है और पानी पीने लायक नहीं बचा है .


कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला नेकहा कि राज्य के 40 प्रतिशत जिलों में आर्सेनिक खतरनाक स्थिति में है और केंद्रीय पेजयल मंत्रालय के अनुसार दस जिलों में फ्लोराइड की मात्रा इतनी है कि वहां का पीने का पानी तक सुरक्षित नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के लोगों को न सिर्फ़ जहरीला पानी पीने के लिए बाध्य किया गया बल्कि बिहार के शहरों को नीतीश सरकार ने एक बड़े कूड़ेदान में तब्दील कर दिया है .


प्रधानमंत्री मोदी ने 'डबल युवराज' को लेकर क्या था?
प्रधानमंत्री ने मोतीहारी की रैली में कहा, ‘‘ आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ डबल इंजन वाली राजग सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.’’


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि तीन-चार साल पहले वहां भी ‘‘डबल-डबल युवराज’’ (खुली) बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे और उत्तर प्रदेश की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गए हैं. उत्तर प्रदेश में जो (हाल) डबल-डबल युवराज का हुआ, वही बिहार में भी होगा.’’