LK Advani in Ayodhya: राम जन्मभूमि आंदोलन के अगुवा रहे बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने गुरुवार (11 जनवरी) को इसकी जानकारी दी. आलोक कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता कृष्ण गोपाल के साथ, आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया. 


न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, 'आडवाणी जी ने कहा है कि वो आएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके लिए विशेष इंतजाम करेंगे हालांकि, पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना अभी तय नहीं हो पाया है.' उन्होंने यह भी कहा है कि जोशी अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने की कोशिश करेंगे. जोशी-आडवाणी की तबीयत के चलते उनके कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद कम थी.


विपक्षी नेताओं को भी किया गया आमंत्रित: वीएचपी


आलोक कुमार ने कहा, 'सभी को आमंत्रित किया गया है. जैसे हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया, वैसे ही हमने विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया है. हमने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य सभी दलों के अध्यक्षों से भी प्राण प्रतिष्ठा में आने का अनुरोध किया है. हमारा मानना ​​है कि यह अवसर सभी हिंदुओं के लिए एक त्योहार है.' वहीं, कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने वाली है. 


आडवाणी के लिए होगा सुविधाओं का इंतजाम


वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने यह भी कहा कि आडवाणी को उनकी अयोध्या यात्रा के दौरान सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं मुहैया करवाई जाएंगी. बता दें कि 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. 1990 के दशक की शुरुआत में वह मुरली मनोहर जोशी के साथ राम मंदिर आंदोलन में सबसे आगे थे.


दरअसल, पिछले महीने राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया था कि आडवाणी और जोशी अपनी उम्र एवं तबीयत की वजह से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाएंगे. मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत 15 जनवरी से होने वाली है. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है, जिसके बाद राम मंदिर भक्तों के लिए खुल जाएगा. 


यह भी पढ़ें: मुलायम को 2 दिन पहले मालूम था- बाबरी गिरेगी; कारसेवकों को न छोड़ना पड़े, इसलिए नहीं उठाया पीएम का फोन