Janmashtami Pooja 2023: पूरे देश में जन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी. राष्ट्रपति के ऑफशियल हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई देते हुए लिखा गया, 'जन्माष्टमी का त्योहार हमें भगवान श्रीकृष्ण के गीता के उपदेश को समझने, अमल में लाने और निष्काम कर्म करने की प्रेरणा देता है. भगवान श्रीकृष्ण ने पूरी मानवता को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है. इस शुभ अवसर पर हम जन-कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ें और अपने समाज और राष्ट्र को समृद्ध बनाएं.' 






पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों के जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. पीएम के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बधाई संदेश में लिखा गया, 'जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई. श्रद्धा और भक्ति का यह पावन अवसर मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें, यही कामना है. जय श्रीकृष्ण!' पीएम मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होने इंडोनेशिया दौरे पर हैं.'






गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी देशवासियों को बधाई


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व शुभाकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'आप सभी को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मैं आप सभी के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की भगवान श्रीकृष्ण से कामना करता हूं.'






बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई संदेश देते हुए लिखा, 'समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान श्रीकृष्ण सभी को सुख-सौभाग्य से परिपूर्ण रखें. जय श्रीकृष्ण!'






अशोक गहलोत ने दी लोगों को जन्माष्टमी की बधाई


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी जन्माष्टमी पर लोगों के शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, 'निष्काम कर्मयोग की महान शिक्षा से मानव सभ्यता के पथ निर्देशक भगवान श्री कृष्ण के अवतरण महोत्सव की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई.' आज पूरे देश में जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनाई जा रही है. हर साल जन्माष्टमी दो दिन मनाया जाता है. इस भी यह 6 और 7 सितंबर को मनाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:  G20 Summit: 7 सितंबर को दिल्ली की यात्रा करेंगे जो बाइडेन, पीएम मोदी के साथ अगले दिन होगी द्विपक्षीय बैठक, व्हाइट हाउस ने बताया पूरा प्लान