नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. आज उनको देश आखिरी विदाई देगा और अपने चहेते राजनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर अभी अस्पताल से राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर लाया जा चुका है.


आज सुबह 9 बजे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके पूर्व राष्ट्रपति के आखिरी दर्शन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.


11 से 12 तक आम जनता कर सकेगी अंतिम दर्शन
सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर रखा जाएगा और लोग उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर आखिरी दर्शन कर पाएंगे.


दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार
प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा. अंतिम क्रिया के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा.


अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर
प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा लेकिन उससे पहले उनका पार्थिव शरीर 10 राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर रखा जाएगा जहां राजनेता और आम जनता उनके अंतिम दर्शन कर पाएगी.


देश में सात दिन का राजकीय शोक
प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में सात दिनों के राजकीय शोक को घोषित किया गया है. देश में सचिवालय, विधानसभा समेत कई सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया है.


ये भी पढ़ें


जब प्रणब दा देश के पीएम बनते बनते रह गए, 1984 और 2004 में माने गए थे दावेदार


शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट के जरिए किया प्रणब मुखर्जी को याद, लिखा-आपकी बेटी के तौर पर जन्म को सौभाग्य मानती हूं