Keshav Prasad Maurya On Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. इस बीच रोजाना तौर पर राजनेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग होते दिख रही है. बीते दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपना नाम बदल कप अखिलेश अली जिन्ना रख लेना चाहिए साथ ही पार्टी का नाम बदल कर जिन्नावादी पार्टी रख लेना चाहिए.


दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बाराबंकी में वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहीद दिवस पर कार्यक्रम में पहुंचे थे. बता दें, डिप्टी सीएम ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी. कार्यक्रम के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातकरते हुए अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम ने खुले शब्दों मे कहा कि, समाजवादी पार्टी बौखलाहट में है. तीन चुनाव वो हार चुकी है चौथा हारने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा संगठन बूथ तक है. हमें जमीनी हक्कीत पता है और समाजवादी पार्टी भी इस हक्कीत को जानती है. 


अब उनके साथ जिन्ना मिंया भी आ गए हैं- केशव प्रसाद मौर्य 


डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, "उनके साथ गुंडे, अपराधी माफिया हैं. वहीं, तुष्टीकरण के कारण अब उनके साथ जिन्ना मिंया भी आ गए हैं. इसलिए मैं उन्हें कहता हूं कि वो अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना रख लें साथ ही पार्टी का नाम भी बदलकर जिन्नावादी पार्टी रख लें."






बीजेपी के हित में है जनता- केशव प्रसाद मौर्य


डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, "अखिलेश और उनकी पार्टी को ना जिन्ना जिता पाएंगे, ना अतीक अहमद उन्हें जिता पाएं ना ही अंसारी उन्हें जिता पाएंगे. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी के हित में है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर से 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी."


यह भी पढ़ें.


Misinformation Warning: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने गलत और भ्रामक जानकारी वाले ट्वीट की पहचान के लिए उठाया ये कदम


Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब