Anurag Thakur on Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान को दी है. पाकिस्तान 29 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. पाकिस्तान को मेजबानी मिलने के साथ ही ये सवाल भी खड़ा गया कि क्या टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क का दौरा करेगी. 


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को इस सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं. अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय इस फैसले में शामिल होगा और काफी आकलन के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा.


बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारत ने लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दोनों देश आईसीसी के टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि समय आने पर देखेंगे कि क्या करना है. गृह मंत्रालय निर्णय लेने में शामिल होगा. उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में कई देश सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से पीछे हट गए हैं. उस वक्त पर फिर से सुरक्षा का जायजा लेंगे और फैसला करेंगे.


आईसीसी ने जारी किया 2031 का शेड्यूल 


आईसीसी ने मंगलवार को 2031 तक के टूर्नामेंट्स का शेड्यूल जारी किया. पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की जिम्मेदारी मिली है. 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से बचती आई हैं.


न्यूजीलैंड इसी साल सितंबर में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया. पाकिस्तान ने इससे पहले 1996 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी थी. पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और भारत में टूर्नामेंट के मैच खेले गए थे. 


ये है आईसीसी का शेड्यूल


-ICC के 2024 से 2031 तक के सीमित ओवर्स के टूर्नामेंट्स पर एक नजर
- साल 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को दी गई है.
- साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी. आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है.
- साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है. 
- साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के मैच दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे. तीन देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.
- साल 2028 में होने वाले T20 विश्वकप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सौंपी गई है. 
- साल 2029 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत को मिली है. 
- साल 2030 में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड में किया जाएगा. 
- साल 2031 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly New Role: सौरभ गांगुली को मिली एक और अहम जिम्मेदारी, बने आईसीसी क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष


T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी पाकिस्तान टीम, ICC ने अब दिया जश्न मनाने का मौका!