Pinarayi Vijayan On PM Modi: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भारत को एक धार्मिक राष्ट्र में बदलने के कथित प्रयासों पर रविवार (18 फरवरी) को चिंता व्यक्त की. उन्होंने केंद्र में सत्ता में बैठे लोगों पर धार्मिक संस्थानों और सरकार के बीच की रेखाओं को धुंधला करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. सीएम विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किए बिना कहा कि आजकल संवैधानिक पदों पर बैठे लोग धार्मिक समारोहों में पुजारी बन रहे हैं.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का किया जिक्र
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हाल में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए यह बात कही, जिसमें पीएम मोदी यजमान थे. सीएम विजयन ने मलप्पुरम के करीपुर में 10वें मुजाहिद राज्य सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान कहा, ‘‘भारत को एक धार्मिक राष्ट्र में बदलने का प्रयास किया जा रहा है. यह बहुत चिंताजनक है.’’
और क्या बोले सीएम पिनराई विजयन?
पिनराई विजयन ने केरल के भी कुछ नेताओं के इस तरह की घटनाओं को उचित ठहराने के प्रयासों पर चिंता व्यक्त की. सीएम विजयन ने कहा कि इस समय भारत में जो लोग सत्ता में हैं, वे धर्म और सरकार के बीच की रेखाओं को धुंधला करने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्र पर अल्पसंख्यक समुदायों के लिए बनाई गई परियोजनाओं को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया.
इससे पहले केरल की पिनराई विजयन सरकार ने कहा कि वह राज्यभर में राशन की दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लोगों के साथ पीएम मोदी की तस्वीरों वाले साइनबोर्ड और फ्लेक्स-बैनर लगाने के केंद्र सरकार के निर्देश का पालन नहीं करेगी.
पिनराई विजयन ने कहा, ‘‘यह अभियान ऐसे समय में चलाया गया है जब (देश में) लोकसभा चुनाव नजदीक है और स्पष्ट है कि यह उनके (बीजेपी के) चुनाव अभियान का हिस्सा है. हम इसे इंगित करेंगे और केंद्र सरकार को सूचित करेंगे कि यह सही नहीं है और इसे लागू करना मुश्किल होगा."
ये भी पढ़ें: भारत के सबसे लोकप्रिय PM के खिताब पर फिर किया नरेंद्र मोदी ने कब्जा, सर्वे में अटल-इंदिरा-मनमोहन सब छूटे पीछे