भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यकाल समाप्त होने वाला है, लेकिन वह अब भी देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बने हुए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किए गए एक सर्वे में उन्हें 44 फीसदी लोगों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बताया. इस सर्वे में अटल बिहारी वाजपेयी दूसरे और इंदिरा गांधी तीसरे स्थान पर रहीं. खास बात यह है कि दूसरे सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री अटल जी को महज 15 फीसदी वोट मिले. 


सी वोटर ने इंडिया टुडे के लिए मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया था. यह सर्वे 35000 से ज्यादा लोगों के बीच किया गया. देश की हर लोकसभा सीट में इसे किया गया. लोगों से अलग-अलग सवालों पर उनकी राय पिछले साल दिसंबर से इस साल जनवरी के बीच ली गई.


किस प्रधानमंत्री को कितने फीसदी वोट
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में पीएम मोदी को 44 फीसदी लोगों की पहली पसंद रहे. वहीं, 15 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी और 14 फीसदी लोगों ने इंदिरा गांधी को सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया. 11 फीसदी लोगों की नजर में मनमोहन सिंह देश के अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री रहे हैं.


हालांकि, इस सूची में राजीव गांधी को जगह नहीं मिली, जिनकी अगुआई में कांग्रेस ने 400 से ज्यादा सीटें जीती थीं और अपने समय में उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा थी. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी ज्यादा लोगों ने वोट नहीं दिया.


लोगों को क्यों पसंद हैं पीएम मोदी?
सर्वे में पीएम मोदी को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताने वाले लोगों में 42 फीसदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए उन्हें पसंद करते हैं. यह उनके कार्यकाल के सबसे अहम क्षणों में से एक है. बीजेपी कई साल से इसे अपने एजेंडे में शामिल किए हुए थी. वहीं, 19 फीसदी लोगों ने वैश्विक स्तर पर भारत की नई पहचान के लिए पीएम मोदी को पसंदीदा प्रधानमंत्री चुना.


12 फीसदी लोग जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटने से खुश हैं, जबकि 9 फीसदी लोग पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और 6 फीसदी लोग नोटबंदी के लिए उन्हें पसंद करते हैं. 6 फीसदी लोग कोरोनाकाल में उनके काम और 5 फीसदी लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ काम के लिए पीएम मोदी को पसंद करते हैं.


यह भी पढ़ें: कौन हैं सुनेत्रा पवार, जो बारामती सीट पर सुप्रिया सुले पर कर सकती हैं सियासी प्रहार? जानिए