Yana Mir: कश्मीरी पत्रकार और एक्टिविस्ट याना मीर ने दावा किया है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैग स्कैन के दौरान उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा. वहीं, अब दिल्ली कस्टम ने इस पर कहा है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर बैन स्कैन करने के लिए कहने पर याना मीर ने बेवजह अपमानित महसूस किया है. कस्टम का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बैग स्कैनिंग नियमित रूप से की जाती है और कानून से ऊपर कोई नहीं है. 


याना मीर हाल ही में लंदन में ब्रिटिश संसद में दिए अपने भाषण की वजह से चर्चा में आई थीं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्टेज पर भारत की छवि को धूमिल करने के लिए पाकिस्तान के जरिए किए जाने वाले प्रोपेगेंडा की कड़ी निंदा की. मीर ने कहा कि वह कश्मीर में पूरी तरह से आजाद हैं. हालांकि, जब वह भारत लौटीं, तो उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के जरिए उनके बैग की जांच की गई. इसे उन्होंने गैरजरूरी करार दिया. 


दिल्ली कस्टम ने क्या कहा? 


दिल्ली कस्टम ने एक वीडियो जारी कर याना मीर के बैग चेकिंग के दावे पर अपना बात रखी. कस्टम ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की बैग स्कैनिंग रूटीन रूप से होती है. अन्य यात्रियों ने बिना किसी झंझट के अपना सामान स्कैनर के अंदर रखा. मगर याना मीर बेवजह ही बुरा मान गईं. इस दौरान कस्टम कर्मचारी विनम्रता के साथ पेश आए. विशेषाधिकार कानून से ऊपर नहीं हैं. वीडियो पूरी कहानी बयां कर रहे हैं. कस्टम ने अपने जवाब में सपोर्ट दिखाने के लिए वीडियो जारी किया है.'






कस्टम ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'याना मीर से जब बैग स्कैन कराने की गुजारिश की गई, तो उन्होंने बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर में उनका सामान एयरलाइन स्टाफ और कस्टम अधिकारियों के जरिए स्कैनिंग के लिए उठाया गया.'






याना मीर ने क्या कहा? 


हालांकि, दिल्ली कस्टम के पोस्ट पर जवाब देते हुए याना मीर ने कहा, 'आप वीडियो में देख सकते हैं, जैसे ही मुझे स्कैन करने के लिए कहा गया, मैं मशीन के पास चली गईं. अहंकारी सरकारी कर्मचारियों को लगा कि सूटकेस को मशीन पर रखने या उसे ट्रॉली में वापस रखने में मेरी मदद करना उनकी गरिमा के खिलाफ है.'


क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, सोमवार को याना मीर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके बैग की स्कैनिंग की जा रही थी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'भारत में मेरा किस तरह से स्वागत किया गया. मैडम अपना बैग स्कैन करवाए, आपके पास लुई वुटोन शॉपिंग बैग क्यों है? क्या आपने उनकी पेमेंट की? बिल कहां हैं? लंदनवासी मेरे बारे में क्या सोचते हैं: भारतीय मीडिया योद्धा. जबकि दिल्ली कस्टम मेरे बारे में क्या सोचता है: ब्रांडेड स्मगलर.' उनका ये वीडिया काफी ज्यादा वायरल हो गया था. इसके बाद ही दिल्ली कस्टम ने इस पर सफाई पेश की है.


यह भी पढ़ें: कौन हैं याना मीर? जिन्होंने दो टूक में पाकिस्तान की निकाली हेकड़ी