जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबल सीमापार से होने वाली हर घुसपैठ पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच भारतीय सेना की तरफ से एक ऐसी ही कोशिश को फिर नाकाम किया गया है. जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा कके तंगधार इलाके में आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना के जवानों की मुस्तैदी से ऐसा संभव नहीं हो पाया. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. 


सेना ने आतंकी को किया ढेर
बताया गया है कि घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान सेना के जवानों ने आतंकियों पर फायरिंग की और एक आंतकी को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि कुल कितने आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सेना के मुताबिक पिछले कुछ महीने में घुसपैठ की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लग चुकी है, वहीं जितनी बार भी आतंकियों ने ऐसी कोशिश की है, उसे नाकाम कर दिया गया. वहीं कश्मीर में भी आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है. 


सेना के अधिकारी ने दिया था ये बयान
इससे पहले सेना की तरफ से सीनियर अधिकारी ने घुसपैठ को लेकर कहा था कि, भारतीय सैनिक घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पूरी तरह से सतर्क हैं. जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), 16वीं कोर, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने 2022-2023 के लिए एक खेल कैलेंडर जारी करने के मौके पर कहा था कि, ‘‘एलओसी पर तैनात हमारे जवान पूरी तरह से सतर्क हैं. अगर दुश्मन ने घुसपैठ की कोई कोशिश की तो हम उसे शत-प्रतिशत नाकाम कर देंगे.’’ 


Road Rage Case: नवजोत सिद्धू को सरेंडर से फिलहाल राहत नहीं, SC में सुनवाई की उम्मीद कम


Pegasus Probe: पेगासस मामले में जांच कमिटी को सुप्रीम कोर्ट ने दिया और समय, अब तक 29 मोबाइल की हुई जांच