Karnataka New CM: कांग्रेस ने गहन मंथन के बाद गुरुवार (18 मई) को कर्नाटक के सीएम के नाम की घोषणा कर दी. राज्य के नए मुखिया सिद्धारमैया (Siddaramaiah) होंगे और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. शपथ ग्रहण का आयोजन 20 मई को बेंगलुरु में होगा. इस घोषणा के बाद सिद्धारमैया और शिवकुमार ने राज्य की जनता के कल्याण के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई. 


सिद्धारमैया ने ट्वीट किया कि कन्नडिगा लोगों के हितों की रक्षा के लिए हम हमेशा मिलकर काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी जनहितैषी, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने और सभी गारंटी को पूरा करने के लिए परिवार की तरह काम करेगी. उन्होंने एक फोटो भी जारी की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उनका और शिवकुमार का हाथ एकसाथ उठाकर एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं. 


"मुझे दुखी क्यों होना चाहिए?"


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने भी इसी तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारी जनता का कल्याण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और हम इसे सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हैं. उपमुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर खुश हैं या दुखी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे दुखी क्यों होना चाहिए? अभी लंबा रास्ता तय करना है. पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है.




डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. जो भी फार्मूला बनाया गया है, पार्टी के हित में हम सभी उसे स्वीकर करते हैं. कर्नाटक के लोगों के सामने हमारी एक प्रतिबद्धता है. संसदीय चुनाव आगे हैं इसलिए मुझे कांग्रेस अध्यक्ष और गांधी परिवार का फैसला मान्य है. 


"सभी से चर्चा करने के बाद लिया फैसला"


इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीएम की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने फैसला किया कि सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाए और डीके शिवकुमार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बनाया जाए. सभी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला लिया है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम अपने 5 गारंटी को लागू करे जो कि हम अपने पहले कैबिनेट बैठक में निर्णय लेंगे. हम एक समान विचारधारा वाली पार्टी को शपथ समारोह में बुलाएंगे. 


"शिवकुमार एकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे"


उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे. शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे. 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रियों का एक समूह भी उस दिन शपथ लेगा. वहीं कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं कर्नाटक के लोगों का कांग्रेस की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं. ये चुनाव अमीर और गरीब लोगों के बीच था. हमारे सभी नेताओं, खासकर पार्टी अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हमारे मुख्यमंत्रियों ने जमकर मेहनत की. ये शुरुआत तब हुई जब भारत जोड़ो यात्रा हुई थी. 


"दोनों हमारे लिए एसेट हैं"


सुरजेवाला ने कहा कि हम आम सहमति में विश्वास रखते हैं, न कि तानाशाही में. हमने तीन दिनों तक यही किया. सिद्धारमैया सीनियर और अनुभवी नेता हैं उन्होंने बहुत मेहनत की तो डीके शिवकुमार ने भी मेहनत की है. दोनों हमारे लिए एसेट हैं. दोनों मुख्यमंत्री बनने लायक हैं और हमने सोनिया, राहुल और प्रियंका जी से भी सलाह ली. आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष ने फैसला किया कि सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनेंगे. केवल एक उपमुख्यमंत्री होगा और वो शिवकुमार होंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Karnataka Result: कैसी होगी कैबिनेट, कौन-कौन मंत्री... चर्चा करने फिर दिल्ली जाएंगे- पढ़ें लेटेस्ट अपडेट