Karnataka Swearing-In-Ceremony: कर्नाटक में कई दिनों तक चले मंथन के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी तस्वीर साफ हो गई है. अब कांग्रेस ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिन भी तय कर लिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 20 मई को दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने कहा कि इसी दिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. 

Continues below advertisement

केसी वेणुगोपाल ने आगे बताया कि सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे वहीं, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. पार्टी को 13 मई को बहुमत मिला, 14 को सीएलपी मीटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने ऑब्जर्वर बनाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. हम आम सहमति में विश्वास करते हैं, डिक्टेटरशिप में नहीं. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

वेणुगोपाल ने किया कर्नाटक की जनता का धन्यवाद 

Continues below advertisement

वेणुगोपाल ने कर्नाटक के लोगों का कांग्रेस को इस शानदार जीत के दिलान के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि "मैं राज्य के गरीब मिडिल क्लास लोगों का धन्यवाद करता हूं जो कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे. हमारी सीनियर लीडरशिप ने इस जीत के लिए काफी ज्यादा मेहनत की थी". उन्होंने कहा कि इस जीत की शुरुआत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ हुई थी और प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन ने भी बड़ी भूमिका निभाई है. 

ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की नहीं हुई है आधिकारिक पुष्टि

डीके शिवकुमार के करीबी लोगों का दावा है कि दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री बनने के लिए ढाई-ढाई साल मिलेंगे, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर चर्चा 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के बाद तक के लिए टाल दी गई है. हालांकि, सिद्धारमैया ने पूरी तरह से पावर शेयरिंग फॉर्मूला से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनसे इस बारे में कुछ बात नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें: 

Karnataka Politics: कर्नाटक में सीएम पद के लिए रोटेशन पर रुख साफ नहीं, शिवकुमार के करीबियों का दावा- ढाई-ढाई साल...