Karnataka Congress: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल अगले कुछ हफ्तों में कभी भी बज सकता है. ऐसे में राज्य में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. इसी क्रम में कांग्रेस के अंदर एक परिवर्तन देखने को मिला है. पार्टी में एक बिजनेसमैन को शामिल किया गया है. इस पर कथित तौर पर साल 2019 में ऑपरेशन कमल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप था. इसी वजह से उस साल कांग्रेस जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस बिजनेसमैन का नाम उदय केएम है और इन्हें कडलूर उदय गौड़ा के नाम से भी जाना जाता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उनका का पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर शिवकुमार ने कहा, “उदय को कांग्रेस में शामिल किया जा रहा है और उन्होंने मांड्या जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने का वादा किया है. वह बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उनके शामिल होने को सभी स्थानीय नेताओं ने मंजूरी दे दी है.”

उदय को पार्टी में शामिल करने पर शिवकुमार

इसके अलावा शिवकुमार से जब ऑपरेशन कमल के जरिए दलबदल में कथित भूमिका के बावजूद उदय गौड़ा को कांग्रेस में दोबारा शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “उन्होंने विपक्षी पार्टियों में रहते हुए कुछ चीजें की होंगी. ए मंजू, श्रीनिवास गौड़ा, गुब्बी वासु, शिवलिंग गौड़ा, मधु बंगारप्पा (ये सभी विधायक या पूर्व विधायक हैं) ये सभी लोग कांग्रेस में वापस आ गए हैं. ये राजनीति है और इनकी मजबूरियां रही होंगी.”

उन्होंने आगे एक सवाल करते हुए कहा, “लंबे समय तक एक-दूसरे से लड़ने वाले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी और मैंने हाईकमान के आदेश के बाद हाथ नहीं मिलाया था.” यहां शिवकुमार साल 2018 में हुए चुनावों के बाद गठबंधन की सरकार बनाने के बारे में बात कर रहे थे.

क्या बोले कुमारस्वामी?

वहीं, कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कुमारस्वामी ने भी अपना रुख साफ किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक इंटरव्यू में जेडीएस नेता ने कहा कि बीजेपी या कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के साथ उनका अनुभव बुरा रहा है, इसलिए गठबंधन के बारे में नहीं सोच रहे हैं. कर्नाटक में इसी साल मई में विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले कुमारस्वामी ने दोनों पार्टियों के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें: Karnataka Election: फ्री कोचिंग, ट्रिप, एलईडी टीवी.... कर्नाटक में चुनाव से 2 महीने पहले ही वोटर्स पर तोहफों की बारिश