Karnataka Election Results 2023: बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस के साथ गए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) अपनी सीट हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से हार गए हैं. इसी के साथ जगदीश शेट्टार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी हार को लेकर कहा कि पैसों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. दरअसल, जगदीश शेट्टार बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन इस बार टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने उन्हें उसी हुबली धारवाड़ सीट से प्रत्याशी बनाया था, जहां वे बीजेपी के टिकट पर विधायक थे. 


कर्नाटक विधानसभा चुनाव की इस सीट को लेकर बड़ी बात यह है कि लिंगायत समुदाय के बड़े नेता कहे जाने वाले जगदीश शेट्टार को उनके ही शिष्य के हाथों हार का सामना करना पड़ा. शेट्टार को हराने वाले बीजेपी के महेश टेंगीकनई चुनाव प्रचार के दौरान खुद को उनका शिष्य बताते रहे हैं. जिसके बाद जगदीश शेट्टार अपने शिष्यों के हाथों ही हार गए.






डीके शिवकुमार को जनता ने दी बड़ी जीत
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को जनता ने बड़ी जीत है. कनकपुरा सीट से उम्मीदवार डीके शिवकुमार 1.5 लाख वोट से चुनाव जीते हैं. यह उनकी लगातार 8वीं जीत है. डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार भी हैं. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी चुनाव जीत चुके हैं. वे वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे.


वहीं कर्नाटक में पार्टी की जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को, कार्यकर्ताओं को, नेताओं को और सभी नेताओं को जिन्होंने कर्नाटक में काम किया उन्हें बधाई देता हूं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि थैंक्यू कर्नाटक! आपके प्यार और सपोर्ट के लिए...हम आपको जनता की और जनता के लिए सरकार देने जा रहे हैं, यह हमारी गारंटी है.


इसी के साथ राहुल गांधी ने कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ थी. कर्नाटक ने ये बताया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. 


यह भी पढ़ें:-


Karnataka Election Results 2023: जीत के बाद राहुल गांधी बोले- थैंक्यू कर्नाटक! आपके प्यार...