Karnataka: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक ज़मीर अहमद खान ने सोमवार को अपने उस कमेंट के लिए पर माफी मांगी है जिसमें उन्होंने भारत में रेप के मामलों की तुलना महिलाओं के साथ "पर्दा" नहीं करने या अपना चेहरा नहीं ढकने से की थी. 


अहमद खान ने हाल ही में महिलाओं को पर्दा करने को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान की काफी आलोचना भी की जा रही थी. हालांकि सोमवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए उस बयान के लिए माफी मांगी और स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'मैं अपने देश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और रेप के मामलों को देखकर चिंतित और डरता हूं. हमारे समाज की इस स्थिति को देखते हुए मैंने कहा कि कम से कम बुर्का-हिजाब के साथ, हम बलात्कार को रोकने में सक्षम हो सकते हैं. इसका उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना या उसका अनादर करना नहीं था. मेरे बयान से अगर किसी की भावनाओं को चोट पहुंची है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं.'


 






ज़मीर अहमद खान ने आगे कहा, 'देश में रेप की घटनाएं होती हैं भले ही महिलाएं कुछ भी पहने. कपड़े किसी भी तरह से इसकी वजह नहीं हैं. वास्तविक कारण कुछ पुरुषों की बलात्कारी मानसिकता है. पुरुषों को ही अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए."


क्या है पूरा मामला 


कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश में फैल गया. अलग अलग राज्यों के राजनेता और जनता इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे है. ऐसे में इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ज़मीर अहमद खान ने रविवार को विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा, "हिजाब की अवधारणा लड़कियों को बड़े होने पर उनकी सुंदरता को छिपाने के लिए एक 'पर्दा' के पीछे रखना है. उनकी सुंदरता दिखाई नहीं देनी चाहिए. अहमद ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा रेप के मामले इसलिए सामने आते हैं क्योंकि महिलाएं 'पर्दा' नहीं कर रही हैं."


ये भी पढें:


पाकिस्तान पीएम Imran Khan ने फिर अलापा कश्मीर राग, आतंकवाद और भारत के साथ रिश्ते पर दिया ये बयान


PM मोदी के पंजाब दौरे से छिड़ा हेलिकॉप्टर विवाद, उड़ान रोके जाने पर भड़के चन्नी, रैली में बोले पीएम- मंदिर जाने से रोका गया