Karnataka Government Formation: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर लगतार सस्पेंस बना हुआ है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल किए कांग्रेस को चार दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हो सका है.


इन सबके बीच बीजेपी भी राज्य की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि फिलहाल पार्टी मौजूदा स्थिति को लेकर उत्साहित नहीं है. वह जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और संवैधानिक रूप से जो सही है उसके साथ हैं. 


कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कमजोर- बीजेपी नेता


हालांकि, मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने पर देरी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना जरूर साधा है. दिल्ली बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कमजोर है. जल्द फैसला करना चाहिए. जनता को विकास चाहिए.


कर्नाटक सीएम के दोनों दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार फिलहाल दिल्ली में हैं और लगातार कांग्रेस आलाकमान से उनकी मुलाकातों का दौर जारी है. 


ये भी पढ़ें: 


Lok Sabha Elections 2024: इन राज्यों में भी कांग्रेस के अंदर चरम पर गुटबाजी, कैसे जीतेगी 2024 का चुनाव?