Baba Bageshwar Dham In Patna: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में हैं. राजधानी से सटे नौबतपुर में वह हनुमंत कथा कर रहे हैं. बागेश्वर वाले बाबा की कथा में एक तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है तो दूसरी तरफ उनके दौरे को लेकर सियासत भी खूब गर्म है. बीजेपी बाबा बागेश्वर का समर्थन में है तो आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आरजेडी और कांग्रेस के माननीय बाबा के मिशन सनातन पर तंज कस रहे हैं. बिहार ही नहीं, झारखंड में भी बाबा के खिलाफ आवाज उठी है. झारखंड में कांग्रेस के एक विधायक ने तो बाबा को चैलेंज कर दिया है.


झारखंड से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबा को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं बाबा को कहूंगा कि आप इस मंच पर अल्लाह हू अकबर का नारा लगाओ. उन्होंने कहा जैसे इरफान अंसारी जय बजरंग बली का नारा लगाता है, वैसे ही आप भी अपने मंच के अल्लाह हू अकबर या फिर या अली का नारा लगाइए.


कहां से आया नया बाबा- अंसारी


इरफान अंसारी को तो बाबा शब्द से भी दिक्कत है. उन्होंने कहा, एक बाबा (सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में है, अब ये नया बाबा कहां से आ गया. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आएगा, नए-नए बाबा आएंगे. वो किसी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.


नफरत फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई- अनवर


कांग्रेस ही नहीं, जेडीयू भी बाबा पर हमलावर है. जेडीयू नेता खालिद अनवर ने तो बाबा के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दे डाली. अनवर ने कहा, बाबा को क्या जरूरत है ये कहने की कि देश हिंदू राष्ट्र बनेगा और सभी को जय श्रीराम बोलना पड़ेगा. क्या आप किसी राजनीतिक पार्टी के एजेंडे पर काम करने के लिए आए हैं. 


उन्होंने आगे कहा, जो भी होगा, अगर इस तरह की हरकत करेगा, समाज में नफरत फैलाएगा, टकराव को बढाएगा, ऐसे लोगों के खिलाफ हम लोग चुन-चुनकर कार्रवाई करेंगे.



यह भी पढ़ें


Karnataka CM Race: 'इंतजार कीजिए, जल्द आएगा अच्छा फैसला', कर्नाटक सीएम के नाम पर बोले केसी वेणुगोपाल