Karnataka Politics: कर्नाटक में बीजेपी के भीतर बगावत की शुरुआत हो चुकी है. इसकी वजह ये है कि पार्टी ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बनाया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि विजयेंद्र को पार्टी प्रमुख सिर्फ इसलिए बनाया गया है, क्योंकि वह बीएस येदियुरप्पा के बेटे हैं. राज्य में पार्टी के नेताओं का एक गुट धीरे-धीरे विजयेंद्र को दी गई जिम्मेदारी के खिलाफ अपनी बातें रख रहा है. 


बेलगावी से एक वीडियो सामने आया है, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रमेश जिगाजिनागी को यह कहते हुए सुना जाता है कि उनके जैसे लोगों ने पद पाने का सपना भी नहीं देखा था. उन्हें विजयेंद्र की नियुक्ति से कोई जलन नहीं है, क्योंकि पार्टी के भीतर दलितों को ऐसे कोई अवसर नहीं दिए गए थे. वह कहते हैं, 'हमने विजयेंद्र का नाम नहीं लिया था. पार्टी के सीनियर नेताओं ने विचार विमर्श किया और फैसला किया कि येदियुरप्पा के बेटे को कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.'


नेताओं में दिख रही नाराजगी


द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी हाई कमान के जरिए विजयेंद्र को राज्य प्रमुख बनाए जाने के बाद राज्य के नेताओं में नाराजगी है. कई नेताओं ने कहा है कि विजयेंद्र के राज्य प्रमुख बनने से उनकी वैचारिक मान्यताएं हिल गई हैं. उनका कहना है कि उन्हें अभी तक लगता था कि बीजेपी हमेशा वंशवाद का विरोध करती थी, अगर अब चीजें बदल गई हैं. हालांकि, विजयेंद्र ने कहा है कि वह पार्टी के सभी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और तनाव को कम करने का काम करेंगे. 


टी. रवि, वी. सोमन्ना, बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, अरविंद बेलाड और कई अन्य लोग कर्नाटक पार्टी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे. अभी तक विजयेंद्र ने रवि से मुलाकात की हैं. वहीं, रवि ने विजयेंद्र की नियुक्ति को लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. बुधवार को विजयेंद्र के स्वागत के लिए पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेलाड, सोमन्ना और यतनाल शामिल नहीं हुए, जबकि रवि ने कहा था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह मध्य प्रदेश में चुनाव प्रभारी हैं. 


कई नेताओं ने अपनी सहमति को जाहिर नहीं होने दिया है. मगर बसनगौड़ा पाटिल यतनाल जैसे कुछ लोगों ने अपनी बातें रखी हैं. उन्होंने कहा, 'ये नियुक्ति दिखाती है कि बीजेपी हाइब्रिड पार्टी बन चुकी है. ये स्क्रैप मेटल जैसा मालूम होता है.'


यह भी पढ़ें: कर्नाटक BJP के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कांग्रेस पर किया पलटवार, बताई अपनी सबसे बड़ी चुनौती