नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह सूरज का तापमान सामान्य से ज्यादा था... और जैसे-जैसे सुबह का सफर बढ़ा, गर्म थपेड़ों की तपिश बढ़ती चली गई... यही हाल सियासत का रहा. क़यास के ऐन मुताबिक सुबह से ही दिल्ली की राजनीति में हलचल थी... कुछ बड़े सियासी भूकंप की आशंका थी और सुबह 11.30 बजे राजनीति के चौराहे पर बड़ा धमाका हो गया.


दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से उपजे नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया. कपिल मिश्रा ने सीधे तौर पर कहा कि शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन से कैश में दो करोड़ रुपए लिए और ये पैसे उनकी आंखों के सामने लिए. उम्मीद के मुताबिक बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की और उन्हें अपने भूले सबक नैतिकता की याद दिलाई.


खैर मनाइए भ्रष्टाचार आंदोलन के दौरान बात-बात पर मीडिया से मुखातिब होने वाले अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में वैसा जोश नहीं दिखाया और अपने बचाव में खुद मीडिया से दूरी बनाए रखी. अपने सबसे खास और विश्वासपात्र सिपहसालार मनीष सिसोदिया को मैदान में उतारा, जिन्होंने कपिल मिश्रा के आरोपों को बेबुनियाद करार देकर अपने नेता को पाक साफ बताया.


अब तक दोपहर का समय हो चला था, सूरज की किरणें भले ही कमजोर पड़ रही थीं, लेकिन जमीन से हो उत्सर्जन गर्मी बढ़ा रही थीं, पारा बढ़ रहा था, माना जा रहा था कि दिल्ली की सियासत की गर्मी बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


योगेंद्र ने केजरीवाल को ऐसे किया बरी


दोस्त से सियासी दुश्मन हो चले योगेंद्र यादव ने भी केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप पर यकीन करने से खुद को दूर रखा. योगेंद्र यादव ने ट्वीट करके कहा कि वो इस बात से सहमत हो सकते हैं कि केजरीवाल सत्ता के लालची हैं, अहंकारी हैं और अधिनायकवादी हैं, लेकिन रिश्वत के आरोप लिए ठोस सबूत की जरूरत है.


अपने ट्वीट में योगेंद्र यादव ने केजरीवाल के लिए कई कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया, अपनी तरफ से केजरीवाल का चेहरा पेश किया, लेकिन योगेंद्र के ये कड़े बोल फिलहाल केजरीवाल के लिए किसी अमृत से कम नहीं हैं. मुमकिन है आज केजरीवाल को योगेंद्र का विश्लेषण भी भा गया हो गया, आखिर सुनाया लेकिन फंसाया नहीं.


 






कुमार का केजरीवाल 'विश्वास'

योगेंद्र यादव के बाद कपिल मिश्रा को कुमार विश्वास से उम्मीद रही होगी, लेकिन कुमार विश्वास ने केजरीवाल का जिस तरह से बचाव कर दिया, ये तो उम्मीद कपिल मिश्रा को भी नहीं रही होगी. कपिल मिश्रा के आरोपों पर कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल पैसे लेंगे सोच भी नहीं सकता, ये बात शत्रु भी नहीं मानेगा.

 



'एकला चलो रे' का नारा

कुमार विश्वास के इस बचाव वाले बयान के बाद कपिल मिश्रा अकेले पड़ते नजर आए. लेकिन कपिल मिश्रा अपने बयान पर डटे हैं. कुमार विश्वास के बयान के तुरंत बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया और कहा कि जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, उस दिन तो आप भी मानोगे भैया, तब तक 'एकला चलो रे'.


 




अन्ना हुए दुखी


शाम चार बजे के करीब भ्रष्टाचार आंदोलन के अगुवा रहे अन्ना हजारे के बयान से कपिल मिश्रा को जरूर राहत महसूस हुई होगी. अन्ना हजारे ने ये कहा कि पहले जो आरोप दूसरों पर लगते थे वह अब केजरीवाल पर लगा है, इससे वो दुखी हैं.


अब तक शाम हो चुकी है... सब को इंतजार केजरीवाल की खामोशी टूटने का है. सवाल इसलिए भी है कि जब खुद सत्ता से बाहर थे तब भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी सरकार और सत्ताधारी पार्टियों को मीडिया में आकर जवाब देने के लिए ललकारते थे, अब जब खुद सरकार में हैैं, खामोशी जितनी लंबी होगी, सवाल उतने गहरे होते चले जाएंगे. कथनी और करनी का भी सवाल उठेगा.