नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. कपिल मिश्रा ने कहा, ''परसों 50 करोड़ के जमीन सौदे के लिए अरविंद केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लिए. मैंने उन्हें अपनी आंखों उन्हें पैसे लेते देखा.''


इन आरोपों से पार्टी के दिग्गज नेता और कपिल मिश्रा के खास कहे जाने वाले कुमार विश्वास इत्तेफाक नहीं रखते. कुमार ने कहा कि वो कपिल के आरोपों से निजी रूप से बेहद आहत हैं.


कुमार विश्वास ने कहा, ''भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के लिए आज दुखद दिन है. हमने एक पार्टी बनायी दो बार सरकार बनाई, पार्टी के अंदर ट्रांसपैरेंसी, कार्यकर्ताओं की आवाज और जो भी मुद्दे हैं उनके लिए हम पीएसी में लड़ सकत हैं.''


कुमार विश्वास ने कहा, ''अरविंद से मेरा 12 वर्ष का परिचय है और इतने वर्ष साथ काम करने का बाद मैं यह कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल पैसा लेगा ये मैं सोच भी नहीं सकता. ये बात तो उनके शत्रु भी नहीं सोच सकते.''


कुमार विश्वास ने कहा, ''मैं इस बात से निजी रूप से बहुत दुखी हूं. पार्टी में अलग अलग मुद्दों पर बात हो लेकिन इस तरह अलग से आकर बेबुनियाद आरोप लगा देना बिल्कुल गलत है. इस तरह से जो भी सनसनी फैलायी गयी है ये बिल्कुल गलत है.''


कुमार विश्वास ने कहा, ''ये बात सौ बार कही गई है, अरविंद ने खुद कहा है कि अगर मनीष भ्रष्टाचार करे तो हम सब मिलकर उसे निकाल देंगे. अगर मैं भ्रष्टाचार करूं तो तुम सब मुझे निकाल दो.''


कुमार विश्वास ने कहा, ''सत्येंद्र जैन पर जो भी आरोप हैं उनको लेकर मैंने उन्हें बुलाया है, मैंने कहा कि आप पीएसी में अपनी बात रखिए. हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. सीबीआई जांच करे, ईडी करे हम तो कोर्ट तक जाने के लिए तैयार हैं.''